Move to Jagran APP

CBI Director: सीबीआई के निदेशक का अगले माह कार्यकाल हो रहा पूरा, रेस में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा

सीबीआई के निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल मई में पूरा होने जा रहा है। ऐसे में इस पद के लिए सरगर्मी शुरू हो गई है। पिछले कुछ समय से इस पद के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के नाम की चर्चा सबसे तेज है।

By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 24 Apr 2023 12:13 AM (IST)
Hero Image
सीबीआई के निदेशक का अगले माह कार्यकाल हो रहा पूरा, रेस में दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। सीबीआई के निदेशक (CBI Director) सुबोध कुमार जायसवाल का दो साल का कार्यकाल मई में पूरा होने जा रहा है। ऐसे में इस पद के लिए सरगर्मी शुरू हो गई है। पिछले कुछ समय से इस पद के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के नाम की चर्चा सबसे तेज है।

ईमानदार छवि और सरकार से अच्छे रिश्ते होने के कारण आईपीएस लाबी में इनके नाम की चर्चा है। महाराष्ट्र काडर के 1985 बैच के आईपीएस सुबोध कुमार जायसवाल को मई 2021 में दो साल के लिए सीबीआई निदेशक बनाया गया था। वह महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक और एटीएस चीफ रह चुके हैं।

2021 में जब वह सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल थे तभी उन्हें वहां से हटाकर सीबीआई निदेशक नियुक्त किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल कमेटी की बैठक में जायसवाल के नाम की सहमति बनी थी।

बैठक में मुख्य न्यायाधीश व लोकसभा में विपक्ष के नेता शामिल थे। बताया जा रहा है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा से यह कानून पास करा लिया कि सरकार चाहे तो सीबीआई व ईडी के डायरेक्टर को पांच वर्षों तक सेवा विस्तार दे सकती है।

तमिलनाडु काडर के 1988 बैच के आइपीएस संजय अरोड़ा को दिल्ली पुलिस का आयुक्त तो बना दिया गया, लेकिन उनका काडर नहीं बदला है। उन्हें प्रतिनियुक्त पर यूटी काडर में लाया गया है। ऐसे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने वहां के डीजी पद के लिए जिन तीन नामों का चयन किया है उस रेस में भी संजय अरोड़ा का नाम है।

जून में तमिलनाडु के डीजी सी सिलेंद्र बाबू सेवानिवृत्त हो जाएंगे। पिछले वर्ष जुलाई में गृह मंत्रालय ने राकेश अस्थाना के सेवानिवृत्त होने के बाद लगातार दूसरी बार यूटी काडर के आईपीएस को पुलिस आयुक्त न बनाकर गैर यूटी काडर के आईपीएस को पुलिस आयुक्त बनाया।

अस्थाना के कार्यकाल में उन्होंने तो अपनी ईमानदार छवि बनाई, लेकिन उनके कुछ खास पर उंगलियां उठीं। संजय अरोड़ा ने भी अपनी ईमानदार छवि बनाई है, लेकिन महकमे में दूसरों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं।

हालंकि उनके करीबी आईपीएस पर उंगलियां नहीं उठीं हैं। दिल्ली में आगामी सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन भी है। अरोड़ा हर बैठक में शामिल हुए हैं। ऐसे में इन्हें अभी दिल्ली पुलिस से तबादला करना संभव नहीं लग रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।