Delhi News: कारोबारी को गोली मारकर भाग रहे टिल्लू गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल; तीसरे को दबोचा
पुलिस टीम ने तीसरे बदमाश सिद्धार्थ को भी जाटी टोल के पास खेतों से पकड़ लिया। पुलिस टीम ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब पांच किलोमीटर तक अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया। ये बदमाश मीट कारोबारी की उनकी दुकान पर आए जब वह अपनी कार में बैठे थे। तभी उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनकी बाईं जांघ में लगी।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र के बकौली में बृहस्पतिवार की रात एक कार में बैठे मीट कारोबारी पर टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली मीट कारोबारी के जांघ में लगी, जिससे दुकानदार घायल हो गया। इसकी सूचना तुरंत पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पांच किलोमीटर तक पीछा किया। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में गोली से दो बदमाश घायल हो गए और एक साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित पुलिस के चंगुल से बचकर भाग निकला।
टिल्लू गिरोह से जुड़े हैं बदमाश
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि रात बृहस्पतिवार की रात 9:34 बजे एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से संबंध रखने वाले चार बदमाशों ने उनके पति को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। पुलिस को जांच में पता चला कि घायल बकौली गांव का रहने वाला है।घर के पास ही अपनी चिकन की दुकान पास खुद की कार में बैठा था। तभी अचानक, एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार उनके कार के पास आकर रुकी। तभी सिद्धार्थ, रोहित उर्फ लड्डू, और कुणाल उर्फ सेंटी तीनों व्यक्ति उस कार से उतरे, जबकि मोहित चालक की सीट पर बैठा रहा। बदमाशों के पास हथियार थे। पीड़ित दुकानदार कार बैक कर भागने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने कार पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।इस दौरान एक गोली कारोबारी के दायीं जांघ में लग गई। आरोपितों को पकड़ने के लिए अलीपुर एसएचओ शैलेंद्र शर्मा, स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर उमेश शर्मा व एंटी गैंगस्टर स्क्वाड इंस्पेक्टर पवन यादव की टीम आसपास के क्षेत्रों में आरोपितों को पकड़ने में जुट गई। इस दौरान अलीपुर एसएचओ की टीम बख्तावरपुर पहुंची। जहां उन्हें खेतों में कुछ हलचल दिखाई दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद में आरोपित रोहित उर्फ लड्डू को अलीपुर पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
अंधेरे में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
बाकी बदमाश मौके से भागने लगे, तभी अलीपुर पुलिस और स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने उनका पीछा किया। स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक और बदमाश को जांटी टोल के पास से पकड़ लिया। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में बदमाश मोहित घायल हो गया। पुलिस टीम ने तीसरे बदमाश सिद्धार्थ को भी जाटी टोल के पास खेतों से पकड़ लिया। पुलिस टीम ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब पांच किलोमीटर तक अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया।
पीड़ित विकास ने पुलिस को बताया कि हाल ही में वह एक चिकन शाप बकौली में खोली हैं। आरोपित उनकी नई दुकान की वजह से उनसे ईर्ष्या करने लगे थे। बृहस्पतिवार को आरोपित बकौली स्थित उनकी दुकान पर आए, जब वह अपनी कार में बैठे थे। तभी उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनकी बाईं जांघ में लगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।