Move to Jagran APP

Delhi News: कारोबारी को गोली मारकर भाग रहे टिल्लू गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल; तीसरे को दबोचा

पुलिस टीम ने तीसरे बदमाश सिद्धार्थ को भी जाटी टोल के पास खेतों से पकड़ लिया। पुलिस टीम ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब पांच किलोमीटर तक अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया। ये बदमाश मीट कारोबारी की उनकी दुकान पर आए जब वह अपनी कार में बैठे थे। तभी उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनकी बाईं जांघ में लगी।

By shamse alam Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Fri, 23 Feb 2024 09:13 PM (IST)
Hero Image
कारोबारी को गोली मारकर भाग रहे टिल्लू गैंग के बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र के बकौली में बृहस्पतिवार की रात एक कार में बैठे मीट कारोबारी पर टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली मीट कारोबारी के जांघ में लगी, जिससे दुकानदार घायल हो गया। इसकी सूचना तुरंत पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को दी।

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पांच किलोमीटर तक पीछा किया। इसी दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में गोली से दो बदमाश घायल हो गए और एक साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपित पुलिस के चंगुल से बचकर भाग निकला।

टिल्लू गिरोह से जुड़े हैं बदमाश

बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह ने बताया कि रात बृहस्पतिवार की रात 9:34 बजे एक महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से संबंध रखने वाले चार बदमाशों ने उनके पति को गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज जारी है। पुलिस को जांच में पता चला कि घायल बकौली गांव का रहने वाला है।

घर के पास ही अपनी चिकन की दुकान पास खुद की कार में बैठा था। तभी अचानक, एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार उनके कार के पास आकर रुकी। तभी सिद्धार्थ, रोहित उर्फ लड्डू, और कुणाल उर्फ सेंटी तीनों व्यक्ति उस कार से उतरे, जबकि मोहित चालक की सीट पर बैठा रहा। बदमाशों के पास हथियार थे। पीड़ित दुकानदार कार बैक कर भागने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने कार पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

इस दौरान एक गोली कारोबारी के दायीं जांघ में लग गई। आरोपितों को पकड़ने के लिए अलीपुर एसएचओ शैलेंद्र शर्मा, स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर उमेश शर्मा व एंटी गैंगस्टर स्क्वाड इंस्पेक्टर पवन यादव की टीम आसपास के क्षेत्रों में आरोपितों को पकड़ने में जुट गई। इस दौरान अलीपुर एसएचओ की टीम बख्तावरपुर पहुंची। जहां उन्हें खेतों में कुछ हलचल दिखाई दी। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई के बाद में आरोपित रोहित उर्फ लड्डू को अलीपुर पुलिस टीम ने पकड़ लिया।

अंधेरे में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

बाकी बदमाश मौके से भागने लगे, तभी अलीपुर पुलिस और स्पेशल स्टाफ की एक टीम ने उनका पीछा किया। स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक और बदमाश को जांटी टोल के पास से पकड़ लिया। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में बदमाश मोहित घायल हो गया। पुलिस टीम ने तीसरे बदमाश सिद्धार्थ को भी जाटी टोल के पास खेतों से पकड़ लिया। पुलिस टीम ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए करीब पांच किलोमीटर तक अंधेरे में सर्च ऑपरेशन चलाया।

पीड़ित विकास ने पुलिस को बताया कि हाल ही में वह एक चिकन शाप बकौली में खोली हैं। आरोपित उनकी नई दुकान की वजह से उनसे ईर्ष्या करने लगे थे। बृहस्पतिवार को आरोपित बकौली स्थित उनकी दुकान पर आए, जब वह अपनी कार में बैठे थे। तभी उनपर फायरिंग शुरू कर दी। गोली उनकी बाईं जांघ में लगी।

कई मामलों में वांछित हैं आरोपित

पुलिस के मुताबिक आरोपित रोहित उर्फ लड्डू पुत्र चार मामलों में पहले से भी शामिल रहा है। 23 वर्षीय मोहित पर पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। 19 वर्षीय सिद्धार्थ दो आपराधिक मामलों में वांछित है।

चौथा आरोपित कुणाल उर्फ सेंटी अभी फरार है पुलिस इसका पता लगा रही है। पुलिस ने इनके पास से दो अत्याधुनिक पिस्टल, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त आरोपित अमन, चेतन, कुलदीप, रोहित, मोहित, सिद्धार्थ और कुणाल उर्फ सेंटी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार अन्य आरोपितों का भी पुलिस पता लगा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।