दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, मुंडका हत्याकांड में शामिल टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्पशूटर गिरफ्तार
Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। मुठभेड़ के बाद टिल्लू ताजपुरिया गैंग के मुख्य शार्पशूटर को पकड़ लिया। बुधवार को रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद शूटर को गिरफ्तार किया गया। स्पेशल सेल की टीम ने मुंडका हत्याकांड में शामिल आरोपी को पकड़ने के लिए शाहबाद डेरी इलाके में खेड़ा नहर के पास जाल बिछाया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग के मुख्य शार्पशूटर को गिरफ्तार किया है। बुधवार रात पुलिस टीम ने दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद शूटर को गिरफ्तार किया, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी।
गिरफ्तार आरोपित हाल ही में मुंडका हत्याकांड में शामिल था, जहां मुंडका इलाके में नौ नवंबर को हमलावरों ने हाल ही में जमानत पर रिहा हुए प्रतिद्वंद्वी गिरोह के अमित लाकड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ताजपुरिया गैंग ने अमित लाकड़ा की हत्या की ली थी जिम्मेदारी
स्पेशल सेल के उपायुक्त प्रणव तायल के मुताबिक, इंटरनेट मीडिया के जरिये टिल्लू ताजपुरिया गैंग ने अमित लाकड़ा की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। स्पेशल सेल की टीम ने मुंडका इलाके में हुई गोलीबारी और हत्या की घटना में शामिल शूटरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शूटरों का पता लगाने के लिए मैन्युअल इनपुट एकत्र किए।बुधवार की रात इंस्पेक्टर संदीप डबास के नेतृत्व में स्पेशल सेल की टीम को मुंडका हत्याकांड में शामिल टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटरों में से एक के बारे में एक विशेष जानकारी मिली और सूचना पर कार्रवाई करते हुए, टीम ने शाहबाद डेरी इलाके में खेड़ा नहर के पास जाल बिछाया।
पुलिस टीम पर चलाई अंधाधुंध गोलियां
रात करीब नौ बजे, पुलिस टीम (Delhi Police) ने एक स्कूटी सवार संदिग्ध को देखा और उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसकी स्कूटी फिसल गई और तुरंत पुलिस टीम ने उसे घेर लिया। गिरफ्तारी से बचने के लिए संदिग्ध ने पिस्टल निकाली और पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं।जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने उस पर गोलियां चलाईं, जिससे एक गोली उसके पैर में लगी और उसे काबू कर लिया गया। घायल आरोपित को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस दल ने संदिग्ध से चार कारतूस के साथ एक पिस्टल बरामद की और उसकी एक स्कूटी भी जब्त की।जांच में पता चला कि स्कूटी सुल्तानपुरी क्षेत्र से चोरी की गई थी और पुलिस को संदेह है कि उसे अपराध को अंजाम देने में किया गया था। आरोपित की पहचान हरियाणा के खिजराबाद के निहाल के रूप में हुई है। आरोपित निहाल को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्यवाही के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।