Move to Jagran APP

अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश: 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख से ज्यादा के आभूषण किए थे चोरी

Delhi Crime News दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने साउथ एक्स के एक घर में लाखों रुपये की चोरी की थी। पुलिस ने चोरी किए गए लाखों रुपये के आभूषण समेत अन्य सामान बरामद किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 14 Aug 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने 50 लाख से ज्यादा रुपये के आभूषण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से लाखों रुपये के आभूषण सहित अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि चोरों की पहचान जमरुदपुर निवासी संजीव कुमार और पंंजाब के कपूरथला स्थित फगवाडा निवासी अमन बग्गा के रूप में हुई है।

संजीव मूलरूप से बिहार के मधुबनी स्थित घटौना गांव का रहने वाला है। वह पहले दिल्ली और बिहार के 21 मामलों में शामिल रहा है। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। जबकि अमन दिल्ली के सात मामलों में शामिल रह चुका है। आरोपित पिछले महीने ही जेल से बाहर आया था।

पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए करीब 23 किलोमीटर के 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इनकी गिरफ्तारी से घरों में चोरी के तीन मामले और वाहन चोरी के दो मामले सुलझाए हैं।

साउथ एक्स के एक घर में की थी लाखों की चोरी

साउथ एक्स पार्ट दो स्थित मस्जिद मोठ निवासी एक व्यक्ति ने दो अगस्त को पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि वह सुबह अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम स्थित कार्यालय गए थे। जब वह रात करीब आठ बजे वापस आए तो घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा था।

यह भी पढ़ें- Honey Trap Agra: होटल रिसेप्शनिस्ट ने हुस्न के जाल में फंसाकर पूर्व सपा नेता से लाखों ठगे, मुकदमा दर्ज

पीड़ित ने बताया कि चोरों ने उनके घर से करीब 50 लाख रुपये के आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के दौरान आरोपित संजीव कुमार और अमन बग्गा को गिरफ्तार किया।

नकाब पहनकर घर के अंदर घुसे थे आरोपित

दोनों आरोपित नकाब पहनकर घर के अंदर घुसे थे। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि शातिरों ने मौके से फरार होने के बाद कई सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल किया था। फुटेज से पता चला कि दोनों आरोपित जमरुदपुर गांव गए थे। तब पुलिस ने संजीव कुमार और अमन बग्गा को गिरफ्तार किया।

50 लाख से ज्यादा रुपये के आभूषण सहित अन्य सामान बरामद

पुलिस ने शातिरों से लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण, वारदात में इस्तेमाल बाइक, ताला तोड़ने के औजार, दो मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये से भी ज्यादा है। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपित अंतरराज्यीय गिरोह के चोर हैं। दिल्ली के अलावा कई अन्य प्रदेशों में भी चोरी की बड़ी वारदात कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी, हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी का है मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।