दिल्ली पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, एक हजार से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ऑपरेशन कवच चला रही है। क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल समेत दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट और 15 जिलों की पुलिस ने 24 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की सभी इकाइयों ने 874 स्थानों पर चलाए गए ऑपरेशन के तहत 1224 लोगों को हिरासत में लिया। 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 24 घंटे में 'ऑपरेशन कवच' के तहत 1,224 लोगों को हिरासत में लिया, जो कथित तौर पर शहर भर में अवैध आग्नेयास्त्र, चोरी, प्रतिबंधित दवाएं और अवैध शराब रखने की गतिविधियों में शामिल थे।
क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल समेत दिल्ली पुलिस की सभी यूनिट और 15 जिलों की पुलिस ने 24 घंटे तक ऑपरेशन चलाया, जो 12 से 13 नवंबर तक चला। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस की सभी इकाइयों ने 874 स्थानों पर चलाए गए ऑपरेशन के तहत 1,224 लोगों को हिरासत में लिया। हमने ऑपरेशन के दौरान 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।"
अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
बता दें, 'ऑपरेशन कवच' एक पहल है जो दिल्ली पुलिस अपने क्षेत्रों में अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर करती है। यह स्थानीय पुलिस द्वारा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के समन्वय से किया जाता है।भगोड़ा घोषित अपराधी को पुलिस ने दबोचा
वाहन चोरी के मामले में मुकदमे से बच रहे भगोड़ा घोषित आरोपित को मध्य जिले की ऑपरेशन यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान आनंद पर्वत के बलजीत नगर निवासी रवि उर्फ सोनू के रूप में हुई है, जो पहले भी आठ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। मध्य जिले के उपायुक्त के मुताबिक, टीम आरोपित रवि का पता लगाने के लिए उसके घर पहुंची लेकिन वह फरार था। बुधवार को सूचना मिली कि आरोपित वर्तमान में अपने आवास पर है। टीम तुरंत उसके आवास पहुंची और मुखबिर की निशानदेही पर आरोपित रवि उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को इसी वर्ष 21 फरवरी को तीस हजारी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था।
2023 में शुरू हुआ था ऑपरेशन कवच
नशीले पदार्थों की तस्करी और वितरण में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मई 2023 में पूरी दिल्ली में एक संयुक्त और व्यापक अभियान (आपरेशन कवच) शुरू किया गया था। 150 पुलिस टीमें थीं आपरेशन में शामिल आपरेशन को अंजाम देने के लिए क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल समेत सभी जिलों के सभी पुलिस स्टेशनों की 150 पुलिस टीमों का गठन किया गया था।यह ऑपरेशन 12 अक्तूबर को पांच बजे से शुरू हुआ और 13 अक्तूबर को पांच बजे तक करीब 24 घंटे चला। इस आपरेशन के दौरान, नशीली दवाओं की तस्करी का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए सड़क-स्तर के तस्करों और बड़े पैमाने पर तस्करी करने वालों को टारगेट किया गया। इसके पहले अबतक कुल पांच आपरेशन चलाए गए हैं और इन आपरेशनों के दौरान कई ड्रग आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में डीसीपी की बड़ी कार्रवाई, शाहदरा में 19 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।