Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amrit Kalash Yatra: आज नई दिल्ली जाने से बचें, मिल सकता है लंबा जाम; मेट्रो में भी रहेगी भीड़

सोमवार व मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी।कार्यक्रम में एक लाख लोगों के आने की संभावना है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग मेट्रो से यात्रा करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 31 Oct 2023 08:11 AM (IST)
Hero Image
अमृत कलश यात्रा को लेकर कई मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विजय चौक पर सोमवार व मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी।

प्रतिभागी देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएंगे। 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधे को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी जो एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग पहुंचेंगे।

पुलिस ने की नई दिल्ली आने से बचने की अपील

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि बगैर आवश्यक कार्य के लोग सुबह आठ से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले के इलाके में आने से बचें। लोगों से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की गई है।

विशेष आयुक्त (यातायात) एसएस यादव के मुताबिक नई दिल्ली जिले व इसके आसपास के जिले में कहीं जाम की समस्या से लोगों को जूझना न पड़े इसके लिए कई सड़कों पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

Also Read-

Delhi Traffic News: आज 2 घंटे के लिए बंद रहेगा दिल्ली का यह रास्ता, परेशानी से बचने के लिए देखें एडवाइजरी

इन गोल चक्करों व जंक्शनों पर रह सकती है भारी भीड़

  • शांति पथ गोल चक्कर
  • भिंडर प्वाइंट जंक्शन
  • अरबिंदो चौक
  • क्यू प्वाइंट
  • मोती लाल नेहरू मार्ग गोल चक्कर
  • गोल चक्कर गोलमेथी
  • राजा जी मार्ग
  • जनपथ
  • मौलाना आजाद रोड
  • राजेंद्र प्रसाद रोड
  • ए प्वाइंट
  • धौला कुआं फ्लाईओवर
  • एम्स चौक
  • आश्रम चौक
  • गोल चक्कर शंकर चौक
  • मिंटो रोड
  • गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे
  • चंदगीराम अखाड़ा
  • गोल चक्कर पटेल चौक
  • जीपीओ
  • आरएमएल
  • जीआरजी
  • मंडी हाउस गोल चक्कर
  • गोल चक्कर फिरोजशाह रोड
  • अशोक रोड
  • केजी मार्ग
  • महादेव रोड
  • डब्ल्यू प्वाइंट
  • मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे
  • नीला गुंबद
  • सराय काले खां
  • गोल चक्कर दयाल चौक
  • कौटिल्य मार्ग
  • आइएसबीटी कश्मीरी गेट
  • बाहरी रिंग रोड
  • सिग्नेचर ब्रिज जंक्शन

व्यावसायिक वाहनों को नहीं मिलेगी अनुमति

  • 31 अक्टूबर को किसी भी तरह के व्यावसायिक वाहनों को सुबह आठ से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
  • व्यावसायिक वाहनों को इन स्थानों पर किया जाएगा नियंत्रित
  • मुकरबा चौक वजीराबाद की तरफ
  • सिग्नेचर ब्रिज चंदगीराम अखाड़े की तरफ
  • रानी झांसी फ्लाई ओवर
  • संजय टी प्वाइंट धौला कुआं फ्लाईओवर की तरफ
  • मोतीबाग फ्लाईओवर के नीचे शांति पथ
  • एम्स चौक अरबिंदो चौक की तरफ
  • नीला गुंबद जाकिर हुसैन मार्ग की तरफ
  • मिंटो रोड आउटर सर्कल कनाट प्लेस की तरफ
  • ए प्वाइंट नई दिल्ली की तरफ व शंकर रोड गोल चक्कर आरएमएल की तरफ

मेट्रो में रहेगी भीड़

कार्यक्रम में एक लाख लोगों के आने की संभावना है। बड़ी संख्या में लोग मेट्रो से यात्रा करेंगे। पीली और बैंगनी लाइनों पर भीड़ होगी। सुल्तानपुर, घिटोरनी, गुरु द्रोणाचार्य, इफको चौक, अर्जन गढ़, उद्योग भवन, जवाहर लाल नेहरू, मंडी हाउस, सुप्रीम कोर्ट, बाराखंभा रोड, कुतुब मीनार व केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर ज्यादा भीड़ रह सकती है।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग बसों से यात्रा करेंगे जो तालकटोरा स्टेडियम, गुरुनानक चौक, राजघाट चौक व दिल्ली गेट पर रुकेगी। आगे इन बसों को तालकटोरा स्टेडियम, रामलीला मैदान, आइजीआइ स्टेडियम और उसके आसपास पार्क कराया जाएगा।

माटी के साथ राजधानी आया देशभक्ति का जज्बा

सोमवार को 29 राज्यों की माटी राजधानी पहुंची। मौका था कर्तव्य पथ पर "मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे अभियान में देश के अलग-अलग शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों की माटी लेकर देशभक्ति के मतवाले कर्तव्य पथ पहुंचे थे।

उन्होंने इस माटी को यहां बनाए गए भारत कलश में मिला दिया। इस मौके पर हर जोन के राज्यों ने अपनी-अपनी कला और परंपराओं पर आधारित लोक नृत्य पेश किया। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से आए एकनाथ ने बताया कि महाराष्ट्र के सभी जिलों से छह हजार लोग "मेरी माटी, मेरा देश" अभियान का हिस्सा बनने आए हैं।

उन्होंने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बलिदानियों को समर्पित बनाई जा रही अमृत वाटिका के लिए मिट्टी लाने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ है। हर भारतवासी के लिए यह हर्ष का पल है।

तमिलनाडु से आए सुंदर ने कहा, यह कार्यक्रम देश को जोड़ता है। सभी को बताता है कि हमारे वीरों ने क्या किया है। तमिलनाडु हो या आंध्र प्रदेश वे सभी भारत माता के बेटे हैं और उनकी स्मृति के लिए हम कुछ संजो पा रहे हैं, यही हमारा सौभाग्य है।