Independence Day 2023: समारोह के बीच दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानिए कौन से रोड बंद रहेंगे और खुलेंगे?
दिल्ली पुलिस शनिवार को सुचारू रूप से यातायात चलाने को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2023) के लिए रविवार (13 अगस्त) फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू की जाएगी इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों कई मार्गों का प्रयोग ने करने की सलाह दी है। एडवाइजरी के अनुसार कई मार्ग बंद रहेंगे और कई खुलेंगे। साथ ही कई मार्गों पर डाइवर्जन रहेगा।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 12 Aug 2023 09:43 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली पुलिस शनिवार को सुचारू रूप से यातायात चलाने को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2023) के लिए रविवार (13 अगस्त) फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू की जाएगी, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों कई मार्गों का प्रयोग ने करने की सलाह दी है।
मार्गों में नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसकी लिंक रोड, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड, और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक बाहरी रिंग रोड आम जनता के लिए बंद रहेगा। यह एडवाइजरी रविवार को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक जारी रहेगी।
पार्किंग लेबल वाहनों के लिए
एडवाइजरी के अनुसार, जिन वाहनों पर रिहर्सल के लिए पार्किंग लेबल नहीं है, उन्हें इन जगहों से बचना चाहिए। इनमें सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, और निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास के माध्यम से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड।नॉर्थ दिल्ली से साउथ जाने वालों के लिए
उत्तरी दिल्ली से दक्षिणी दिल्ली और इसके विपरीत यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग और रानी झांसी रोड के वैकल्पिक मार्गों को लेना होगा।पूर्व-पश्चिम गलियारे में, वाहन यातायात NH-24, निजामुद्दीन खट्टा, बारापुला रोड-एम्स फ्लाईओवर के नीचे, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि के वैकल्पिक मार्गों का पालन करेंगे। इसके अलावा शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा।
मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
12 अगस्त की मध्यरात्रि से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि के दौरान महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।