दिल्ली के इन रास्तों पर चल रही भारी चेकिंग, लग रहा लंबा जाम; घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। एडवाइजरी के मुताबिक इन सीमाओं पर भारी भीड़ के कारण हरियाणा में आने और जाने वाले यातायात को जीरो पल्ला सिंघू स्कूल टोल पियाओ मनियारी सबोली सफियाबाद और लामपुर जैसे वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। आगे भेजने से पहले वाहनों को गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि झील खुर्द बॉर्डर, मंडी बॉर्डर, आया नगर, डीएनडी फ्लाईओवर, कालिंदी कुंज, बदरपुर, पल्ला, सूरजकुंड और कर्णी सिंह रेंज शूटिंग रेंज पर पिकेट और चेकिंग के कारण ट्रैफिक प्रभावित रहेगी।
एडवाइजरी के मुताबिक इन सीमाओं पर भारी भीड़ के कारण हरियाणा में आने और जाने वाले यातायात को जीरो पल्ला, सिंघू स्कूल टोल, पियाओ मनियारी, सबोली, सफियाबाद और लामपुर जैसे वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है। आगे भेजने से पहले वाहनों को गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है।
ये भी पढे़ं- Delhi Crime: कोंडली में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, गले पर मिले चोट के निशान; हत्या की आशंकाTraffic Advisory
Due to the deployment of picket/checking at various borders of Delhi, traffic is affected.
Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/13t42R3caj
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 21, 2024
टिकरी बॉर्डर, झरोदा बॉर्डर, ढांसा बॉर्डर बंद
जो यात्री रोहतक रोड, नजफगढ़-झरोदा रोड और नजफगढ़-ढांसा रोड से होकर बहादुरगढ़, रोहतक, झज्जर, गुरूग्राम आदि की ओर जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे नांगलोई चौक से नजफगढ़ नांगलोई रोड, नजफगढ़ से नजफगढ़ दौराला रोड और नजफगढ़ से नजफगढ़ छावला रोड का उपयोग करें।
सिंघू बॉर्डर से आगे NH 44 पूरी तरह बंद
सिंघू बॉर्डर से आगे NH-44 को आम यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एनएच-44-सोनीपत/पानीपत की ओर जाने वाली अन्य जुड़ी हुई सड़कें भी प्रभावित हैं, लेकिन आम लोगों के लिए खुली हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर NH-9 की दो लेन और NH-24 की दो लेन आम जनता के लिए खुली हैं। इसी तरह डीएनडी की भी दो लेन यात्रियों के लिए खुली हैं। हालांकि, ट्रैफिक की गति धीमी है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और विशेष रूप से पीक आवर्स के दौरान इन हिस्सों से बचें।सिंघू बॉर्डर पर वाहन जो NH-44 की ओर जाना चाहते हैं, वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के माध्यम से निम्नलिखित सीमा से बाहर निकल सकते हैं:
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- NH-44 पर हरियाणा जाने वाले और अप्सरा बॉर्डर/महाराजपुर बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन डाबर चौक मोहन नगर-गाजियाबाद-हापुड़ रोड जीटी रोड दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (25 किमी) डासना-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (44 किमी) की ओर बाएं मुड़ सकते हैं।
- एनएच-44 पर हरियाणा जाने वाले और लोनी बॉर्डर तक पहुंचने वाले वाहन इंद्रपुरी लोनी-पूजा पावी-पंचलोक-मंडोला-मसूरी-खेखड़ा (29 किलोमीटर)- बाएं मुड़कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (19 किलोमीटर)-राय कट का इस्तेमाल कर सकते हैं/डायवर्ट कर सकते हैं।
- एनएच-44 और सभापुर बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहनों को सर्विस लेन लेने के लिए दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (6 किमी) मंडोला मसूरी- खेकड़ा (14 किमी) एक्सप्रेसवे (19 किमी) - राय कट ले सकते हैं।
- NH-44 और सोनिया विहार बॉर्डर पर हरियाणा जाने वाले वाहन सीधे ट्रोनिका सिटी मार्ग ट्रोनिका सिटी से बाएं मुड़ें दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे (7 किमी) मंडोला मसूरी खेकड़ा (10 किमी)- बाएं मुड़कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (19 किमी) ले सकते हैं।