Delhi High Alert: PFI पर बैन के बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर, 2020 के दंगे वाली जगह पर सुरक्षा बल मुस्तैद
Delhi Police High Alert केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई PFI) पर पांच साल के लिए बैन लगाने के बाद दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में बृहस्पतिवार को पैदल मार्च भी किया।
By AgencyEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 29 Sep 2022 04:16 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्र सरकार द्वारा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई, PFI) पर पांच साल के लिए बैन लगाने के बाद दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा व्यवस्था मेंटेन करने के लिए सभी थानों को आदेश दिए गए हैं। दिल्ली पुलिस ने कई संवेदनशील इलाकों में बृहस्पतिवार को पैदल मार्च भी किया। उत्तर पूर्वी जिले में 2020 में हुए दंगे वाली जगह पर दिल्ली पुलिस मुस्तैद दिख रही है।
विभिन्न जिलों के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भी स्थिति का जायजा लेने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। साल 2020 में उत्तर पूर्व जिले (North East District) में दंगे हुए, वहां भी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। दिल्ली पुलिस ने यहां से भी पीएफआई से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया था।
हर स्थिति से निपटने को तैयार पुलिस
डीसीपी संजय कुमार ने कहा कि हम अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। नॉर्थ ईस्ट जिले को सक्रिय येलो स्कीम, ऑरेंज स्कीम और रेड स्कीम के तहत रखा गया है। बृहस्पतिवार को नॉर्थ ईस्ट जिले में चेकिंग के लिए एक अभ्यास किया गया। येलो योजना (Yellow Plan) की प्रभावशीलता जो जिले में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए है।ये भी पढ़ें- 7 दिन की थी तब लिया गोद, 14 साल बाद प्रेमी के साथ मिलकर की पिता की हत्या; दोनों गिरफ्तार
येलो, ऑरेंज, और रेल प्लानयेलो योजना में एसीपी और एसएचओ की टीम संदेश मिलने पर तत्काल उपद्रव वाली जगह पर पहुंचती है। वहीं, फोर्स के एक और रिजर्व कंपोनेंट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारी ने कहा कि वज्र, वाटर कैनन और अन्य संसाधन भी लक्ष्य बिंदु तक जाते हैं।अब एक थाना क्षेत्र में स्थिति बिगड़ती है तो 3-4 थाना क्षेत्रों में ऑरेंज योजना (Orange Plan) लागू हो जाती है। रेड योजना (Red Plan) तब सक्रिय हो जाती है, जब पूरा जिला प्रभावित होता है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली आएं तो प्रधानमंत्री संग्रहालय जाना न भूलें, जानिए कुछ महत्वपूर्ण बातें और टिकट प्राइससंवेदनशील इलाकों में सक्रिय पुलिसदिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किए जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके। उत्तर पश्चिम जिला डीसीपी और अन्य जिला डीसीपी ने भी अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्त की।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राज्य एजेंसियों के साथ-साथ पुलिस बलों ने देश भर में पीएफआई से जुड़े ठिकानों छापेमारी की थी। जिसमें 100 से अधिक पीएफआई से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया ज चुका है।डिस्क्लेमर: इस समाचार को भारत सरकार के आदेश के बाद पोर्टल से हटा दिया गया है। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।