...तो ज्यादा जियोगे, Jio Network डाउन होने पर दिल्ली पुलिस ने लिए मजे; साथ में दिया खास संदेश
Delhi Police News देशभर में जियो सर्विस ठप है। मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो वहीं जियो फाइबर भी काम नहीं कर रहा है। इस कारण जियो यूजर्स के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस ठप होने पर दिल्ली पुलिस ने भी एक्स पर पोस्ट किया है। जहां मजे लेते हुए लोगों को एक संदेश भी दिया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में रिलायंस जियो की सर्विस ठप होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, लोग सर्विस ठप होने के बाद मीम भी खूब शेयर कर रहे हैं। इसी तरह दिल्ली पुलिस ने भी सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जियो की सर्विस थप होने पर मजे लेते हुए लोगों को सलाह भी दी है।
दिल्ली पुलिस ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'नेटवर्क डाउन' गाड़ी चलाते समय फोन से बचने का एक अच्छा कारण है। साथ ही लिखा, अवॉइड करके देखो, ज्यादा जियोगे। पुलिस ने यहां वाहन चलाते समय लोगों को मोबाइल का इस्तेमाल न करने की सलाह दे रही है, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।
नहीं आ रहे नेटवर्क
ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहे हैं। 20 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट कनेक्टिविटी में बाधा होने की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर पर की है। 14 प्रतिशत लोगों को जियो फाइबर चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। रिलायंस जियो की वेबसाइट भी सही तरह से काम नहीं कर रही और न ही यूजर्स जियो ऐप को एक्सेस कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर पर 12 बजे के करीब 10 हजार से अधिक शिकायतें हैं। आउटेज की परेशानी दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों से अधिक रिपोर्ट की गई हैं।
मीम हो रहे वायरल
जियो सर्विस ठप होने के बाद लोग मीम भी खूब शेयर कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने नेटवर्क नहीं आने पर पोस्ट कर मीम शेयर करते हुए कहा, अच्छा हुआ मैं अंधा हूं।ये सब क्या देखना पड़ रहा हैं 😳
— Shubhendra Mohan ( 🚩Hindu 🚩) (@shubham04432243) September 17, 2024
अच्छा है मैं अंधा हूँ ..😎
Jio Network Problem.. #Jiodown pic.twitter.com/TYenPfywJi
जियो यूजर्स ने नेट न चला पाने को लेकर भी अपनी परेशानी एक्स हैंडल पर मीम्स के जरिए शेयर की है।एक यूजर ने लिखा है आज जियो का हॉलिडे है। जबकि एक अन्य यूजर एक्स पर लिखा '' भाईयों में परेशान हो रहा हूं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।