Delhi Police Raid: पांच शहर, 100 जगह और 500 जवान... दिल्ली पुलिस ने NewsClick पर छापेमारी का कैसे बनाया प्लान
Delhi Police Raid न्यूजक्लिक वेब पोर्टल (NewsClick Web Portal) के कार्यालय व इसके पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई घंटे तक छापेमारी की। दिल्ली नोएडा गाजियाबाद गुरुग्राम और मुंबई में 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई। मंगलवार सुबह छह बजे शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही। इस कार्रवाई में स्पेशल सेल की सभी रेंज की टीम को लगाया गया।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 03 Oct 2023 08:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। न्यूजक्लिक वेब पोर्टल (NewsClick Web Portal) के कार्यालय व इसके पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई घंटे तक छापेमारी की। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मुंबई में 100 से अधिक जगहों पर छापेमारी की गई। मंगलवार सुबह छह बजे शुरू हुई छापेमारी देर शाम तक जारी रही।
नई दिल्ली-लोधी रोड स्पेशल सेल के बाहर पत्रकार, मीडिया कर्मियों की भीड़। (फोटो- ध्रुव कुमार)
इस कार्रवाई में स्पेशल सेल की सभी रेंज की टीम को लगाया गया। सेल के करीब 500 से अधिक कर्मी छापेमारी में शामिल रहे। इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकारों को हिरासत में लेकर उन्हें पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के लोधी कालोनी स्थित कार्यालय में ले जाया गया। वहां उनसे घंटों पूछताछ की गई और उनके लैपटॉप और मोबाइल की जांच की गई। इसके बाद सभी पत्रकारों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
न्यूजक्लिक के संस्थापक और एचआर गिरफ्तार
स्पेशल सेल ने न्यूज क्लिक वेब पोर्टल के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ व न्यूज क्लिक के एचआर में तैनात अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अब बुधवार को अदालत में पेश कर स्पेशल सेल पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।चीन से फंडिंग लेकर उसके पक्ष में खबर चलाने का आरोप
पुलिस ने इनके ठिकानों से कई लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, हार्ड डिस्क व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजिट्स जब्त कर जांच के लिए कब्जे में ले लिए हैं। न्यूजक्लिक पर चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने के लिए चीनी कंपनियों से फंडिंग लेने का आरोप है।
न्यूजक्लिक के खिलाफ जोड़ी गईं ये धाराएं
न्यूयार्क टाइम्स की इस संबंध में आई एक रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद स्पेशल सेल ने 17 अगस्त को आतंक निरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए, UAPA) और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत न्यूजक्लिक पर मामला दर्ज किया था। इसमें दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक साजिश रचने की धारा भी जोड़ी गई है। इसी मामले में स्पेशल सेल यह कार्रवाई कर रही है।दक्षिणी दिल्ली स्थित बेवसाइट के ऑफिस पर भी छापेमारी
सैदुल्लाजाब में साकेत मेट्रो स्टेशन के पास स्थित वेब पोर्टल के कार्यालय में भी सेल ने छापेमारी की। वहां से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए और कई फाइलें भी पुलिसकर्मी साथ ले गए। 2021 में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सबसे पहले न्यूजक्लिक को मिली अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।