Swati Maliwal: बदसलूकी मामले से उठेगा पर्दा, स्वाति मालीवाल ने दर्ज कराया बयान; एक्शन में दिल्ली पुलिस
सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर बदसलूकी का आरोप लगानेवाली आप सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने करीब 4 घंटे तक पूछताछ की। हालांकि अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी कि स्वाति ने इस मामले में क्या कहा? सूत्रों के मुताबिक पुलिस उनके आवास पर यह जानने पहुंची थी कि आखिर किसी दबाव में आकर वह केस दर्ज कराने का फैसला तो नहीं किया।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में अब पर्दा उठ सकता है।
मामले में पुलिस के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम ने उनसे गुरुवार को लगभग चार घंटे तक पूछताछ की। इसी दौरान स्वाति मालीवाल ने अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
एनसीडब्ल्यू ने भी लिया स्वत: संज्ञान
इसी मामले में आज राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी स्वतः संज्ञान लिया। एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर एक्शन रिपोर्ट देने को कहा है।इसके बाद एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा और उत्तरी जिला की महिला एडिशनल डीसीपी स्वाति मालीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे। करीब चार घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस उनके आवास से निकल गई।सूत्रों के मुताबिक ये अधिकारी स्वाति से बात करके उनसे जानने पहुंचे थे कि आखिर क्यों वह शिकायत नहीं दे रही हैं? उन पर कोई शिकायत न देने के लिए दबाव तो नहीं बना रहा है?
वह कब तक शिकायत देंगी? उन्हें कहीं से धमकी तो नहीं मिल रही है? वह पुलिस सुरक्षा तो नहीं चाह रही हैं? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस अधिकारियों ने स्वाति से बात की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH | Senior Delhi Police official leaves from the residence of AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal, after around four hours.
She was assaulted by Bibhav Kumar, former PS of CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/XiT9kUQ0RA
— ANI (@ANI) May 16, 2024