Delhi: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार, सीएम के आदेश के बाद मुख्य सचिव ने किया सस्पेंड
दिल्ली पुलिस ने नाबालिग से कई बार दुष्कर्म करने वाले आरोपित अफसर पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस का आरोपित के घर के अंदर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वह वीडियो है जिसमें पुलिस आरोपित को हिरासत में लेने के लिए उसके घर पहुंची थी।
प्राप्त सूचना के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपित अधिकारी के बुराड़ी स्थित आवास पर पहुंची, जहां उसके घर में मौजूद महिलाओं से पूछताछ की। आरोपित के घर के अंदर का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।#WATCH | The accused deputy director and his wife are being interrogated. Any other witnesses or accused will be made a part of the investigation: DCP North District Sagar Singh Kalsi on Delhi govt official accused of raping a minor girl pic.twitter.com/rnGRwC58SF
— ANI (@ANI) August 21, 2023
#WATCH | On physical assault accused Delhi govt official, DCP North District Sagar Singh Kalsi says "The accused has been detained and we are interrogating him. His statement is being recorded". pic.twitter.com/ZXqYTUDLxF
— ANI (@ANI) August 21, 2023
#WATCH | Police arrive at the residence of the r#pe accused Delhi govt official in Burari
He has been booked for allegedly raping his deceased friend's minor daughter for several months pic.twitter.com/2dDb2hzCPy
— ANI (@ANI) August 21, 2023
बयान दर्ज कराने के लिए फिट नहीं है पीड़िता: पुलिस
वहीं, तबीयत खराब होने पर इलाज के लिए डॉक्टर से बातचीत, थेरेपी और काउंसलिंग के दौरान घटना सामने आई। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लड़की बयान देने के लिए फिट नहीं है। लड़की के बयान दर्ज होने के बाद मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।'#WATCH | DCP North District Sagar Singh Kalsi says " A case was registered in Burari PS of North District. The 17-year-old girl lost her father in Oct 2020. Later, the girl was sent to the residence of her deceased father's family friend who is the accused (Delhi govt official)… pic.twitter.com/pHlKBLKIsl
— ANI (@ANI) August 21, 2023
सीएम ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आरोपित अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद मुख्य सचिव ने आरोपित डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीएम नेइस मामले में आज शाम पांच बजे तक रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया है। वहीं, सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इस मामले में मुख्यसचिव को आरोपी अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं और मामले की शाम पांच बजे तक एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पुलिस से अपील करता हूं कि आरोपी को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करें।#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal says on r#pe accused Delhi govt official “ I have directed the chief secretary to suspend him till the investigation is underway and have also sought a report on this by 5 pm today" pic.twitter.com/NkYvJHHpus
— ANI (@ANI) August 21, 2023
मानवता को शर्मसार करती है यह घटना: आप नेता
इस मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह एक भयानक घटना है...इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। कार्रवाई नहीं होने पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद अधिकारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।#WATCH | Delhi: On r#pe accused Delhi Govt official, AAP Minister Saurabh Bharadwaj says, "This is a horrific incident...This incident has shamed humanity. Action should have been taken by now. Since action was not taken, CM Arvind Kejriwal has himself ordered the suspension of… pic.twitter.com/IukA5dhSj9
— ANI (@ANI) August 21, 2023
रक्षक बने भक्षक तो कहां जाए लड़कियां: स्वाति मालीवाल
वहीं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में उप निदेशक के पद पर बैठे सरकारी अफसर ने एक बच्ची से कई बार दुष्कर्म किया। यह बहुत ही शर्मनाक घटना है। पुलिस ने अभी तक उसको गिरफ्तार नहीं किया है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, जिसका काम बेटियों की सुरक्षा करना था, लेकिन वही भक्षक बन जाये तो लड़कियां कहां जाए! जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी होनी चाहिए!#WATCH | "A government officer who was sitting on the post of Deputy Director in the Women and Child Development Department for so long, has been accused of r#png a 16-year-old minor girl and when she got pregnant, he and his wife tried to abort the pregnancy. We have issued… pic.twitter.com/3KbgNWICeF
— ANI (@ANI) August 21, 2023