Move to Jagran APP

Republic Day: केचअप से लेकर पानी की बोतल और कैमरा से लेकर छतरी तक, Republic Day देखने जाने वालों के लिए ये चीजें ले जाना है मना

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड होने वाली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। परेड देखने के लिए आम लोग भी शामिल होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है जो लोग देश के राष्ट्रीय पर्व पर होने वाली परेड में शामिल होना चाहते हैं।

By Geetarjun Edited By: Geetarjun Updated: Thu, 25 Jan 2024 06:38 PM (IST)
Hero Image
परेड देखने जाने वाले ध्यान दें, इन वस्तुओं को लेकर घर से न जाएं; दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड होने वाली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। परेड देखने के लिए आम लोग भी शामिल होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस ने लोगों को एडवाइजरी जारी की है, जो लोग देश के राष्ट्रीय पर्व पर होने वाली परेड में शामिल होना चाहते हैं।

परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों से कुछ वस्तुएं न लाने की अपील की है, जो वहां लाना वर्जित हैं। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी जुटी हुई हैं। परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने मेट्रो संचालन का समय भी बदल दिया है।

ये चीजें/वस्तुएं लाना है वर्जित

  • खाने-पीने की चीजें, केचप
  • सिकरेट, बीड़ी, लाइटर, माचिस
  • शराब, इत्र, स्प्रे, एरोसोल/सेल/पेस्ट
  • थैला, ब्रीफकेस, पेन
  • रेडियो ट्रांसिस्टर, टेप रिकॉर्डर
  • खंजर, तलवार, आरी, ड्रिल, हथौड़ा, नुकीला हथियार, पेचकस स्क्रू ड्राइवर
  • कैमरा, दूरबीन, हैंडीकैम
  • छाता, खिलौना, पिस्तौल, गोला बारूद
  • डिजिटल डायरी, लैपटॉप, कंप्यूटर, आईपेड
  • चाकू, कैंची, रेजर, ब्लेड, तार इत्यादि
  • रिमोट नियंत्रित कर चाबी
  • हथियार और बारूद, पटाखे, फ्लेयर, किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री
  • थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल, कैन
  • ज्वलनशील पादर्थ, रसायन, ईंधन और अन्य खतरनाक वस्तुएं

पुलिस ने की ये भी अपील

  • अगर कोई लावारिस वस्तु दिखाई दे तो उसे निकटतम सुरक्षाकर्मी को बताएं।
  • कृपया तलाशी के दौरान पुलिस के साथ सहयोग करें।
  • कृपया अपने पास आसपास नजर रखें।
ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: 26 जनवरी पर दिल्ली मेट्रो की बदली टाइमिंग, परेड देखने वाले जान लें DMRC की सलाह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।