Move to Jagran APP

हाई-प्रोफाइल मर्डर करने के लिए आर्मीनिया पहुंच गया था गैंगस्टर सचिन बिश्नोई, दिल्ली पुलिस ने ऐसे विफल कर दिया प्लान

सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिए जाने से एक हाई-प्रोफाइल हत्या होते-होते रह गई। वह अपने दुश्मन को मारने के लिए आर्मीनिया पहुंच गया था। जांच में पता चला कि अगस्त 2022 में वो अजरबैजान में विरोधी गुट बंबीहा के सरगना लकी पटियाल को मारने की योजना बना रहा था। लॉरेंस बिश्नोई ने लकी पटियाल को मारने की जिम्मेदारी सचिन को सौंपी थी।

By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 29 Nov 2023 10:57 PM (IST)
Hero Image
हाई-प्रोफाइल मर्डर करने के लिए आर्मीनिया पहुंच गया था गैंगस्टर सचिन बिश्नो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अजरबैजान में सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिए जाने से एक हाई-प्रोफाइल हत्या होते-होते रह गई। तीन महीने पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अजरबैजान से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे गैंगस्टर सचिन बिश्नोई का प्रत्यर्पण किया।

बंबीहा सरगना को मारने की थी योजना

पंजाब के फजिल्का का रहने वाला सचिन बिश्नोई कुख्यात बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य है। दिल्ली पुलिस की जांच में यह पता चला कि अगस्त 2022 में वो अजरबैजान में विरोधी गुट बंबीहा के सरगना लकी पटियाल को मारने की योजना बना रहा था। लॉरेंस बिश्नोई ने लकी पटियाल को मारने की जिम्मेदारी सचिन को सौंपी थी।

लकी पटियाल आर्मीनिया से बंबीहा गैंग की कमान संभाले हुआ है। पुलिस का कहना है कि सचिन अवैध तरीके से लाचिन कॉरिडोर के जरिए आर्मीनिया में रेफ्यजी ग्रुप में शामिल होकर घुसने की फिराक में था, जो अजरबैजान के नागोरनोकाराबख को आर्मीनिया से जोड़ता है। आर्मीनिया में लकी पटियाल को निपटाने के बाद वह अजरबैजान की राजधानी बाकू पहुंचकर, वहां से सर्बिया चला जाता।

जेल से बना लकी की हत्या का प्लान

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल में बैठे-बैठे लकी पटियाल को खत्म करने का प्लान बनाया। उसने तब दुबई में बैठे सचिन बिश्नोई को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। इसके बाद सचिन ने अजरबैजान की राजधानी बाकू में अपना बेस तैयार किया। हालांकि, भारतीय एजेंसियों ने उसके आर्मीनिया में घुसने से पहले ही पकड़ लिया।

सिग्नल आईडी से किया ट्रैक

अगस्त साल 2022 में बाकू से सचिन बिश्नोई को हिरासत में लिया गया। जांच एजेंसियों ने इंटरनेट प्रोटोकॉल डीटेल्स रिकॉर्ड्स का बारीकी से विश्लेषण के बाद उसके ऐपल आईडी और सिग्नल आईडी को ट्रैक किया था। बाकू में सचिन को हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज हो गईं।

भारत लाने के लिए सितंबर में चलाया गया ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एचजीएस धालीवाल और एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा की अगुवाई में सितंबर में सचिन को बाकू से भारत लाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। धालीवाल ने बताया कि सचिन ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेते ही रेडार पर आ गया। मूसेवाला मर्डर में शूटरों ने जिस बोलेरो का इस्तेमाल किया था, उसकी व्यवस्था सचिन ने ही की।

यह भी पढ़ें- बैंकॉक जा रहा था विमान, आसमान में पति-पत्नी के बीच इस हरकत से परेशान हुआ पायलट, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

फर्जी पास्टपोर्ट से गया था दुबाई

पुलिस के मुताबिक सचिन बिश्नोई तिलक राज टोतेजा के नाम वाले फर्जी पासपोर्ट के सहारे दुबई भाग गया। पुलिस को दिल्ली के द्वारका में एक बिल्डर से वसूली के मामले में भी उसकी तलाश थी। 30 मार्च 2022 को बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने बिल्डर के दोनों पैरों में गोली मार दी थी।

एडिशनल सीपी कुशवाहा ने बतााय कि सचिन बिश्नोई गैंग के खिलाफ दर्ज महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम ऐक्ट मामले में भी आरोपी है। सचिन बिश्नोई के खिलाफ एक रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। उसे हिरासत में लेने के लिए एजेंसियों ने गृह और विदेश मंत्रालयों की मदद ली।

यह भी पढ़ें- Delhi News: शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोगों को रोकना पुलिसवाले को पड़ा भारी, ईंट मारकर कॉन्स्टेबल का फोड़ा सिर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।