Move to Jagran APP

Delhi News: वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग को लेकर दिल्ली पुलिस ने कही ये बातें

यातायात पुलिस के मुताबिक हाल के महीनों में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग में चिंताजनक वृद्धि देखी है जिससे यातायात पुलिस को सड़कों पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को मजबूर किया है। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से चालकों का ध्यान बंटने से दुर्घटना की आशंका बढ़ती है।

By Sonu Suman Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 28 Apr 2024 06:35 PM (IST)
Hero Image
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग को लेकर दिल्ली पुलिस ने कही ये बातें
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी ही नहीं बल्कि एनसीआर में भी वाहन चलाते समय चालकों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। इससे चालक अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं। सड़कों पर चलने वाले दूसरे लोगों की जान जाने की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसा करना बेहद लापरवाह पूर्ण रवैया माना जाता है साथ ही यह यातायात नियमों का घोर उल्लंघन भी है।

यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त हर गोविंद सिंह धालीवाल का कहना है कि हाल के महीनों में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग में चिंताजनक वृद्धि देखी है, जिससे यातायात पुलिस को सड़कों पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने को मजबूर किया है। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने से चालकों का ध्यान बंट जाता है, इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।

ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष कार्रवाई की तेज

इस खतरनाक व्यवहार को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने इस वर्ष कार्रवाई तेज कर दी है। इस साल एक जनवरी से 15 अप्रैल यानी साढ़े तीन माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले 15,846 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर इनके चालान काटे गए। 2023 यानी पिछले वर्ष साढ़े तीन माह में 6369 चालकाें के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।

इस वर्ष कार्रवाई में 149 प्रतिशत की वृद्धि

उनके वाहनों के चालान काटे गए। तुलनात्म देखा जाए तो इस वर्ष कार्रवाई में 149 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। यह उल्लेखनीय वृद्धि यातायात पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए की गई कार्रवाई के कारण हुई।

धालीवाल का कहना है कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए अपनाए गए सक्रिय दृष्टिकोण के कारण उन्होंने यह पहल की है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर लक्षित कार्रवाई की गई।

खतरों के बारे में शिक्षित करने की कोशिश

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को बढ़ाने के लिए यातायात पुलिस ने इस तरह की कार्रवाई की है। इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रूप से जन जागरूकता में लगी हुई है। मोटर चालकों को मोबाइल फोन के उपयोग के खतरों के बारे में बताकर उन्हें शिक्षित करने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर चलने के दौरान मोबाइल का उपयोग कदापि न करें। ऐसा करने से परहेज करें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि पूरा ध्यान ड्राइविंग पर होना चाहिए।

दस बड़े ट्रैफिक सर्किल जहां सबसे अधिक चालान कटे

पंजाबी बाग 845
तिलक नगर 810
कालकाजी 797
नांगलोई 772
करोल बाग 675
डिफेंस कालोनी 670
संगम विहार 662
द्वारका 556
सफदरजंग एन्क्लेव 522
नजफगढ़ 507
ये भी पढे़ं- 30 अप्रैल को दिल्ली CM केजरीवाल से मिलेंगे पंजाब CM भगवंत मान, तिहाड़ में दूसरी बार होगी मुलाकात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।