दिल्ली पुलिस ने खंगाले 800 CCTV कैमरों की फुटेज, फिर चार साल की अपहृत बच्ची को किया बरामद
दक्षिणी पश्चिमी जिले के मुनिरका से एक आरोपित ने चार साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। इससे इलाके में हड़कंप मचा गया। बच्ची को तलाश करने के लिए पुलिस की 10 से ज्यादा टीमों को लगाया गया। पुलिस ने करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद बच्ची को सकुशल गीता कालोनी मार्केट के पास से बरामद कर लिया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिले के मुनिरका से एक आरोपित ने चार साल की बच्ची का अपहरण कर लिया। इससे इलाके में हड़कंप मचा गया। बच्ची को तलाश करने के लिए पुलिस की 10 से ज्यादा टीमों को लगाया गया। पुलिस ने करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद बच्ची को सकुशल गीता कालोनी मार्केट के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची की काउंसिलिंग व मेडिकल जांच कराकर अभिभावकों को सौंप दिया। वहीं, आरोपित की तलाश में पुलिस अलग अलग जगह दबिश दे रही है।
जिले सभी थानों की पुलिस को बच्ची की तलाश में लगायापुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि 21 जून को मुनिरका निवासी एक व्यक्ति ने किशनगढ़ थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी चार साल की बच्ची का किसी ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने तुरंत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी 12 थानों सहित 10 से ज्यादा पुलिस टीम को बच्ची की तलाश में लगाया।
कंधे पर बच्ची को बैठाकर ले गया आरोपी
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध अपने कंधे पर बैठाकर बच्ची को ले जाते हुए नजर आया। पुलिस ने आरोपित के रूट का पता लगाने के लिए करीब 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस दौरान पता चला कि आरोपित बेर सराय बस स्टैंड से क्लस्टर बस में सवार हुआ।
धौला कुआं में बसे से उतरा आरोपी
पुलिस बस का पता लगाकर हरि नगर में क्लस्टर बस डिपो में पहुंची। यहां पर बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि आरोपित बच्चे के साथ धौला कुआं में बस से उतर गया था। पुलिस ने बच्ची को 23 जून को गीता कालोनी मार्केट से बरामद किया।मानसिक रूप से कमजोर है आरोपित वीरेंद्र
पुलिस ने एक ढाबा मालिक से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित तीन चार दिन से इलाके में घूम रहा है। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर स्थित गांव परसोहा निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसके घर संपर्क किया तो स्वजन ने बताया कि वीरेंद्र मानसिक रूप से कमजोर है।
दो महीने पहले अपनी बेटी की शादी में गांव आया था। वह शायद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली-एनसीआर में रहता है। पुलिस को पता चला कि उसकी पत्नी गुरुग्राम में बलदेव नगर में रहती है।
उसकी पत्नी रेणू ने पुलिस को बताया कि वीरेंद्र की मानसिक समस्या के कारण वह उससे अलग रह रही है। उसने कहा कि उसे वीरेंद्र के ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने आरोपित की एक हजार फोटो को विभिन्न जगहों पर चिपकाया है, ताकि उसके बारे में कुछ जानकारी मिल सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।