Delhi: स्पेशल सेल ने पकड़े दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर, छह देसी पिस्टल और 12 कारतूस बरामद
Delhi Crime News दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। वह दिल्ली एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करते थे। उनके पास से छह देसी पिस्टल व 12 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके गिरोह से जुड़े सदस्यों के बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस ने तस्करों को एक-एक कर गिरफ्तार किया था।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह देसी पिस्टल, 12 कारतूस और बाइक बरामद की है। आरोपियों की पहचान हरियाणा के नूंह के नाई गांव के अजरूदीन उर्फ अजरू व राशिद के रूप में हुई है।
अजरूदीन उर्फ अजरू पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। वह हथियार की आपूर्ति राशिद से करवाता था।
स्पेशल स्टाफ टीम को मिली थी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ टीम को जानकारी मिली थी कि अवैध हथियार की आपूर्ति के लिए एक युवक छावला के पास गोयला से श्याम विहार रोड पर आएगा। आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।एक देशी पिस्टल हुई बरामद
इसके बाद आरोपी मो. राशिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने एक दिन पहले मेवात के हथियार डीलर अजरुद्दीन उर्फ अजरू से पिस्टल खरीदी थी।
अजरुद्दीन को जाल बिछाकर पकड़ा
वह इसे नजफगढ़ में अजरुद्दीन उर्फ अजरू के जानकार रोहित को सौंपने आया था। छावला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। अजरुद्दीन को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इसके बाद अजरुद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया।ये भी पढ़ें- 'डेथ चेंबर बन गए दिल्ली के कोचिंग सेंटर', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को दिया नोटिसउसके पास से पांच देसी पिस्टल व दस कारतूस बरामद हुए। आरोपी अजरुद्दीन पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पहले कितने हथियारों की आपूर्ति कर चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।