Move to Jagran APP

MHA ने दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी का दिया था आदेश, मैक्सिको से भारत ला रही दिल्ली पुलिस; 10 मामलों में वांटेड

मैक्सिको से एफबीआई (FBI) की मदद से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था। दीपक कई आपराधिक मामलों में वांटेड था। स्पेशल की एक टीम उसे कल भारत ले आएगी।

By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 04 Apr 2023 08:25 PM (IST)
Hero Image
अमित शाह ने वांटेड अपराधी दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी का दिया था आदेश, पुलिस ने मैक्सिको से दबोचा।
नई दिल्ली, एएनआई। मैक्सिको से एफबीआई (FBI) की मदद से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था। दीपक कई आपराधिक मामलों में वांटेड था। स्पेशल की एक टीम उसे कल भारत ले आएगी।

गृह मंत्री के आदेश पर धरपकड़ शुरू

स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने विदेश भागे बदमाशों की धरपकड़ शुरू कर दी थी। इसी साल जनवरी में दीपक बॉक्सर बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनाकर कोलकाता से दुबई भाग गया था। दीपक बॉक्सर पिछले 5 वर्षों के 10 सनसनीखेज मामलों में शामिल है। उस पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) ने बताया कि दुबई जाने के बाद वह अलग-अलग देशों की यात्रा करता रहा और मैक्सिको पहुंचा। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के दो अनुभवी अधिकारी मैक्सिको गए। मैक्सिको पुलिस और एफबीआई की मदद से दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया गया। हमारी टीम उसे बुधवार को भारत लेकर आएगी।

गोगी की हत्या के बाद संभाल रहा था गिरोह

रोहिणी कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या के बाद गिरोह की कमान संभाल रहे दीपक पहल उर्फ बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मैक्सिको में गिरफ्तार किया था। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है।

ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर की थी हत्या

पिछले साल 23 अगस्त को बुराड़ी में बाइक से आए बदमाशों ने अमित गुप्ता पर ताबड़तोड़ गोलियां चला उनकी हत्या कर दी थी। वारदात के बाद गुप्ता के सहयोगियों ने उनके मोबाइल उठाकर चालक को सौंप दिया था। चालक ने उनके दोनों मोबाइल स्वजन को सौंप दिया था।

ऐसे पहुंचा मैक्सिको

उत्तरी जिला के बुराड़ी में हुई होटेलियर व बिल्डर अमित गुप्ता हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को दीपक की तलाश थी। वह जूनियर नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रहा है। बरेली से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर वह कोलकाता से मैक्सिको भाग गया था। इसकी गिरफ्तारी से अब आईएएस व आईपीएस के 1200 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का पता लग सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।