Move to Jagran APP

दिल्ली पुलिस ने फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना CM को किया समन, 1 मई को पूछताछ के लिए बुलाया

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा है। इसमें रेड्डी को दिल्ली पुलिस के IFSO यूनिट के समक्ष एक मई को पेश होने को कहा है। बता दें मामला प्रकाश में आने के बाद गृह मंत्रालय ने एक्शन लिया और दिल्ली पुलिस को इस संबंध में केस दर्ज करने को कहा।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 29 Apr 2024 03:58 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस ने फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना सीएम को किया समन
एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का फेक वीडियो शेयर करने के मामले में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा है। इसमें रेड्डी को दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ यूनिट के समक्ष एक मई को पेश होने को कहा है। पुलिस ने रेड्डी को उस मोबाइल फोन को भी साथ लाने को कहा है, जिससे उन्होंने कथित वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया था।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने पांच लोगों को नोटिस भेजा है, जिसमें तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी शामिल हैं। रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख भी हैं। इससे पहले, अमित शाह का एक वीडियो बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे थे। हालांकि बाद में पार्टी ने इसे फेक बताया और वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने की बात कही। घटना संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।

पुलिस ने 'एक्स' से मांगी फेक वीडियो की जानकारी

वहीं, दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' से अमित शाह के फेक वीडियो को लेकर जानकारी मांगी है। पुलिस ने इस मामले में सभी जानकारी पुलिस से साझा करने की मांग की। स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने 'एक्स' से फेक वीडियो के स्रोत और इसे फैलाने वालों की पहचान करने के लिए भी कहा है।

मामले में हो सकती है देशभर में गिरफ्तारी 

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उस अकाउंट की पहचान कर पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तेलंगाना कांग्रेस पर फेक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में देशभर से कई गिरफ्तारियां हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः 'मेरी चिंता मत करो, ये बताओ दिल्ली का काम कैसा चल रहा है?', तिहाड़ में CM केजरीवाल ने आतिशी से पूछे सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।