Move to Jagran APP

Traffic Advisory: दिल्ली में आज कई मार्गों पर दिनभर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन, परेशानी झेलने से बचने को पढ़ लें एडवाइजरी

डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती पर रविवार को संसद भवन परिसर में पुष्पांजलि अर्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद हैं जिससे संसद भवन के आसपास की सड़कों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक यातायात प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

By Jagran News Edited By: Geetarjun Updated: Sun, 14 Apr 2024 07:12 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में आज कई मार्गों पर दिनभर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन, परेशानी झेलने से बचने को पढ़ लें एडवाइजरी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती पर रविवार को संसद भवन परिसर में पुष्पांजलि अर्पण समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद हैं, जिससे संसद भवन के आसपास की सड़कों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक यातायात प्रभावित हो सकता है। इसको लेकर दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

ये रहेंगे यातायात प्रतिबंध एवं परिवर्तन

  • संसद मार्ग (परिवहन भवन और टी-प्वाइंट रफी अहमद किदवई मार्ग के बीच) बंद रहेगा और केवल पैदल यात्रियों की आवाजाही की अनुमति होगी।
  • इम्तियाज खां मार्ग, रकाब गंज रोड, रफी अहमद किदवई मार्ग, पंडित पंत मार्ग और तालकटोरा रोड पर किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की अनुमति नहीं होगी।
  • सामान्य जनता के लिए प्रवेश की अनुमति नहीं है।
  • उपरोक्त सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए चालानी कार्यवाही की जाएगी। टो किये गए वाहनों को गोल डाक खाना की ओर पंडित पंत मार्ग पर ट्रैफिक पिट में पार्क किया जाएगा।

यहां रहेगा डायवर्जन

  • पटेल चौक
  • रेल भवन
  • गोल चक्कर गुरुद्वारा रकाब गंज

इन मार्गों पर जाने से बचें

  • संसद मार्ग
  • इम्तियाज खान मार्ग
  • गुरुद्वारा रकाब गंज रोड रफी अहमद किदवई मार्ग
  • पंडित पंत मार्ग

यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

  • एनडीएमसी पार्किंग
  • रफी अहमद किदवई मार्ग
  • जनपथ मान सिंह रोड
  • पटेल चौक मेट्रो स्टेशन
  • मल्टी लेवल पार्किंग बाबा खड़क सिंह मार्ग
  • कनॉट प्लेस
यातायात पुलिस ने लोगों से इन सड़कों से बचने और ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करने का अनुरोध किया है। आइएसबीटी,रेलवे स्टेशनों,हवाई अड्डों की ओर जाने वाले वाहन चालकों को याता के लिए पर्याप्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।