Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Traffic Advisory: G20 से पहले पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल, बिना एडवाइजरी जाने निकले बाहर तो होगा पछतावा

G20 Full Dress Rehearsal दिल्ली में G20 से पहले कारकेड रिहर्सल होने वाली है जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कई रास्ते दिल्ली में प्रभावित रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस शनिवार और रविवार को रिहर्सल करने वाली है। इस दौरान सुबह आठ से शाम चार बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 02:34 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली पुलिस दो सितंबर यानी शनिवार को रिहर्सल करने वाली है। फाइल फोटो

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। राजधानी दिल्ली में G20 से पहले कारकेड रिहर्सल होने वाली है, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि कई रास्ते दिल्ली में प्रभावित रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस शनिवार और रविवार को रिहर्सल करने वाली है। इस दौरान सुबह आठ से शाम चार बजे तक यातायात प्रभावित रहेगा।  

तीन चरणों में होगी रिहर्सल

दिल्ली पुलिस ने तय किया है कि तीन चरणों में रिहर्सल होने वाली है। सबसे पहले यह रिहर्सल सुबह साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक होगी। इसके बाद शाम को साढ़े चार से छह बजे तक होगी और फिर शाम को सात से 11 बजे तक होगी। 

यहां जानें पूरी एडवाइजरी

कारकेड की रिहर्सल के लिए, निम्नलिखित बिंदुओं पर यातायात की आवाजाही पर नियमन लागू होंगे

  •  सरदार पटेल मार्ग- पंचशील मार्ग
  • सरदार पटेल मार्ग- कोटिल्य मार्ग
  • R/A जीकेपी
  • R/A MLNP
  • C - हेक्सागन
  • जाकिर हुसेन मार्ग - सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  • R/A ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग
  • R / A सत्य मार्ग/ शांतिपथ
  • R/A विंडसर प्लेस
  • बाराखंभा रोड रेड लाइट
  • R/A क्लेरिज
  • मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे
  • प्रेस एन्क्लेव रोड - लाल बहादुर शास्त्री मार्ग
  • जोसेफ टीटो मार्ग - सिरी फोर्ट रोड
  • 11 मूर्ति
  • R/A तीन मूर्ति
  • R / A गोल मेथी
  • R / A मानसिंह रोड
  • मथुरा रोड
  • भेरो रोड - रिंग रोड
  • R / A यशवंत प्लेस
  • R / A कोटिल्य
  •  जनपथ - कर्तव्यपथ
  • टॉलस्टॉय मार्ग- जनपथ
  • विवेकानंद मार्ग
  • लोधी फ्लाईओवर के नीचे
  • चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे
  • शेरशाह रोड

यात्रियों को इन सड़कों ओर जंक्शनों पर भीड़ का अनुभव हो सकता है। सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे तदनुसार अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं ओर निर्दिष्ट समय सारणी के दौरान उपर्युक्त सड़कों और जंक्शनों से बचें। हालांकि, यदि यात्रा अपरिहार्य है तो यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

सुझाए गए मार्ग

उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर

  • रिंग रोड - आश्रम चोक- सराय काले खां महात्मा गांधी मार्ग - आईपी फ्लाईओवर - महात्मा गांधी मार्ग- आईएसबीटी कश्मीरी गेट रिंग रोड - मजनू का टीला
  • एम्स चौक से रिंग रोड-धौला कुआं- रिंग रोड-बटार स्क्वायर- नाटायणा फ्लाईओवर राजौरी गार्डन जंक्शन- रिंग रोड- पंजाबी बाग जंक्शन- रिंग रोड- आजाद पुट चौक

पूर्व-पश्चिम कोरिडोर

  • डीएनडी फ्लाईओवर - टिंग रोड - आश्रम चौक - मूलचंद अंडरपास - एम्स चौक रिंग रोड - धौला कुआं-टिंग रोड - बार स्क्वायर - नारायणा फ्लाईओवर तक
  • युधिष्ठिर सेतु - बुलेवार्ड रोड - रानी झांसी टोड - न्यू रोहतक टोड - पंजाबी बाग चौक - रिंग टोड

रेलवे स्टेशनों के लिए

यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, टीएसआर, टैक्सियों का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, सड़क यात्रा के दौरान उन्हें कुछ भीड़ और परिणामस्वरूप देटी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना अग्रिम समय लेकर बनायें। रेलवे स्टेशनों तक आसान और अधिक सुविधाजनक पहुंच के लिए यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

हवाई अड्डे के लिए

यात्री हवाई अड्डे की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, टीएसआर, टैक्सियों का उपयोग कर सकेंगे। हालांकि, सड़क यात्रा के दौरान उन्हें कुछ भीड़ और परिणामस्वरूप देरी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजनाअग्रिम समय लेकर बनायें।

रेलवे स्टेशनों तक आसान और अधिक सुविधाजनक पहुंच के लिए यात्रियों को मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के माध्यम से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करें।

सिटी बस सेवाएं

सिटी बस सेवाएं बड़े पैमाने पर प्रभावित नहीं होंगी, तथापि, वास्तविक समय यातायात की स्थिति के आधार पर उन्हें नई दिल्ली जिले में कुछ सड़क मार्गोंों से मोड़ा जा सकता है।

वाहन चालकों से धैर्य रखने, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन कटने का अनुरोध किया जाता है। लोगों से यह भी अनुरोध किया जाता है कि असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं।

जी20 के दौरान दिल्ली बंद का एलान

जी20 के दौरान दिल्ली के बंद का एलान किया गया हाै। 8 से 10 सितंबर के दौरान दिल्ली में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं, सभी सरकारी दफ्तर और प्राइवेट दफ्तरों को भी बंद रखने की सूचना दी जा चुकी है। हालांकि, वर्क फ्रॉम होम के जरिए काम हो सकता है। 

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें