Move to Jagran APP

Love Jihad: महिला से पूछताछ के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में जाएगी दिल्ली पुलिस

Love Jihad पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवक का मेडिकल भी कराया गया है जिससे खतना कराने वाली बात भी स्पष्ट हो सके। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 20 Nov 2020 12:55 PM (IST)
दिल्ली पुलिस की टीम छठ बाद गोंडा जाएगी।
नई दिल्ली [धनंजय मिश्रा]। उत्तर प्रदेश के गाेंडा जिले में रहने वाली मुस्लिम महिला पर लव जिहाद का आरोप लगाने के मामले की जांच दिल्ली पुलिस ने शुरू कर दी है। आरोपितों से पूछताछ करने के लिए एक महिला पुलिसकर्मी सहित तीन पुलिसकर्मियों की जांच टीम गाेंडा (उत्तर प्रदेश) भेजी जाएगी। टीम छठ महापर्व के बाद भेजी जा सकती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवक का मेडिकल भी कराया गया है, जिससे खतना कराने वाली बात भी स्पष्ट हो सके। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट अभी पुलिस को नहीं मिली है।

उल्लेखनीय है कि किराड़ी निवासी मोहित कुमार को गोंडा निवासी नाजरीन अंसारी ने हिंदू धर्म और सोनिया नाम बताकर पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी की। उसके बाद मोहित का जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया। महिला और उसके स्वजनों ने मोहित का जबरन खतना भी करा दिया। इसके बाद पीड़ित युवक ने मुस्लिम धर्म के तौर तरीके नहीं अपनाए। तो महिला नाराज होकर अपने मायके चली गई। वहां पर उसने अपने स्वजनों के साथ मिलकर मोहित को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और पैसों की भी मांग की। इस मामले में पीडित मोहित कुमार की शिकायत पर प्रेमनगर थाने में मुख्य आरोपित महिला नाजरीन अंसारी, उसके पिता फरीद अहमद अंसारी, मां शाहिन बानो व चचेरे भाई अहमद के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन कराने, डराने धमकाने, साजिश रचने व घायल करने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

युवक पर भी की गई है शिकायत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक पर आरोपित पक्ष की ओर से गाेंडा पुलिस से शिकायत की बात भी सामने आ रही है। युवक और महिला दोनों दाे वर्ष पूर्व संपर्क आए थे। युवक की शिकायत में दिए गए सभी आरोप 2018 और 2019 के हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।