Move to Jagran APP

अरविंद केजरीवाल के माता-पिता तक पहुंचा मामला, स्वाति मालीवाल ने पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने लिया था नाम

आप सांसद व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस सुनीता केजरीवाल व केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि तीनों से पूछताछ में मारपीट के कारण के बारे में काफी कुछ सच्चाई का पता लग सकता है।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 22 May 2024 11:06 PM (IST)
Hero Image
'दिल्ली पुलिस मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी', अरविंद केजरीवाल ने दी जानकारी
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आप सांसद व दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस सुनीता केजरीवाल व केजरीवाल के माता-पिता से भी पूछताछ करेगी। पुलिस को शक है कि तीनों से पूछताछ में मारपीट के कारण के बारे में काफी कुछ सच्चाई का पता लग सकता है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्वाति मालीवाल ने अपने बयान में बताया है कि 13 मई की सुबह जब वह सीएम हाउस गई थीं, तब वह सीएम की पत्नी सुनीता केजरीवाल और सीएम के माता-पिता से भी मिली थीं, फिर वापस ड्राईंग रूम में आ गई थीं।

दो दिनों से दिल्ली पुलिस की एक महिला जांच अधिकारी केजरीवाल के परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, ताकि उनके बयान दर्ज हो सकें। महिला जांच अधिकारी ने केजरीवाल से पूछा था कि जब उनके पास समय हो उसी समय वह उनके आवास पर आ जाएंगी लेकिन मुख्यमंत्री ने जांच अधिकारी के सवाल पर कोई बयान नहीं दिया और एक्स पर पोस्ट कर बताया कि पुलिस उनके बुजुर्ग माता-पिता से भी पूछताछ कर परेशान करना चाह रही है।

केजरीवाल की पत्नी और माता-पिता कर रहे थे नाश्ता

माना जा रहा है बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस सुनीता केजरीवाल और सीएम के माता-पिता के बयान दर्ज करने सीएम हाउस जा सकती है। स्वाति ने बयान में बताया है कि मारपीट के पहले जब वह केजरीवाल के घर के अंदर चली गई थी, तब सुनीता केजरीवाल और सीएम के माता-पिता नाश्ता कर रहे थे। इस पर उन्होंने सभी को प्रणाम बोल वापस ड्राइंग रूम में लौट आईं थी।

बिभव के साथ मुंबई से लौटी पुलिस

उधर साक्ष्य जुटाने के लिए बिभव कुमार को लेकर मुंबई गई पुलिस बुधवार को वापस लौट आई। उन्हें एक पांच सितारा होटल व दो अन्य जगहों पर ले जाया गया। पुलिस ने बिभव के फोन की मुंबई में तीन जगह लोकेशन ट्रेस की थी। उनका आइफोन मुंबई में ही फॉर्मेट हुआ था।

डाटा ट्रांसफर करने की आशंका

इस बात की आशंका है कि फोन को फॉर्मेट करने से पहले बिभव ने फोन का डाटा किसी दूसरी डिवाइस में सुरक्षित रख किसी और को दे दिया है। पुलिस फोन का डाटा खोजने और अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए ही मंगलवार को बिभव को लेकर मुंबई गई थी।

आईफोन फॉर्मेट की बात पर पुलिस को यकीन नहीं

सूत्रों के अनुसार, बिभव ने पूछताछ में कहा है कि फोन हैंग होने की वजह से उन्होंने अपना आईफोन फार्मेट किया था, मगर फोन का डाटा कॉपी नहीं कर सके। पुलिस बिभव की इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस को मुंबई में बिभव के फोन की जिन तीन जगह लोकेशन ट्रेस हुई थी वहां की सीसीटीवी फुटेज हासिल की हैं।

पुलिस इन फुटेज को बारीकी से खंगालेगी। यह भी थ्योरी है कि कहीं बिभव ने केस दर्ज होने के बाद किसी और के माध्यम से अपना फोन मुंबई तो नहीं भेज दिया था।

पांच दिन की रिमांड पर बिभव

बिभव को पुलिस ने 18 मई को पांच दिन की पुलिस रिमांड लिया था। गुरुवार 23 मई को उनकी पुलिस कस्टडी समाप्त हो रही है। मगर पुलिस को अब तक इस मामले में कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जो साक्ष्य नष्ट किए गए हैं उन्हें भी जुटाना है। ऐसे में पुलिस फिर से अदालत से बिभव की रिमांड मांग सकती है। बिभव अपने बयान पर कायम है और स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की बात से इनकार किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।