G20 Summit: एक स्टेशन को छोड़ दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों के गेट खुले रहेंगे, पुलिस ने वापस लिया फैसला
G20 Summit in Delhi जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो के स्टेशन बंद (Delhi Metro Station Close) रखने का आदेश जारी किया गया था लेकिन उसे अब दिल्ली पुलिस द्वारा वापस ले लिया गया है। यानी कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Gate Metro Station) के ही गेट बंद रहेंगे और बाकी मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 04 Sep 2023 06:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। G20 Summit in Delhi: जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो के स्टेशन बंद (Delhi Metro Station Close) रखने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन उसे अब दिल्ली पुलिस द्वारा वापस ले लिया गया है। यानी कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन (Supreme Gate Metro Station) के ही गेट बंद रहेंगे और बाकी मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।
Delhi Police withdraws its 2nd September order which stated that some metro station gates that open towards the VVIPs route/venue of Summit will be closed from September 8 to 10.
— ANI (@ANI) September 4, 2023
As per Delhi Police, train services will be available at all stations except Supreme Court station,… https://t.co/gxMcrJYtOw pic.twitter.com/6yTGbEMTWK
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को डीएमआरसी को पत्र लिखकर 39 मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद रखने के लिए अनुरोध किया गया था। ताकि जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिन स्टेशनों को बंद रखने की मांग की गई थी। वो ऐसे स्टेशन थे, जहां से वीवीआईपी का काफिला गुजरेगा।
इन मेट्रो स्टेशनों से गुजरेगा वीवीआईपी का काफिला
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी, DMRC) को पत्र लिखकर 39 मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे बंद रखने के लिए अनुरोध किया गया था। ताकि जी-20 सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। जिन स्टेशनों को बंद रखने की मांग की गई थी। वो ऐसे स्टेशन थे, जहां से वीवीआईपी का काफिला गुजरेगा।अब क्या है दिल्ली मेट्रो के लिए नई गाडलाइन (New Guidelines for Delhi Metro)
इसके अलावा ये वो स्टेशन थे, जहां से वीवीआईपी मेहमानों के ठहरने वाले स्थान और शिखर सम्मेलन स्थल की ओर खुलने वाले मेट्रो स्टेशन के गेट थे। अब दिल्ली पुलिस के नए आदेश के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के लिए नई गाइडलाइन यह है कि सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर ही यात्रियों का प्रवेश और निकासी प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि मेट्रो यहां से गुजरती रहेगी। अब बाकी के स्टेशन यात्रियों के लिए खुले रहेंगे।
सोमवार को यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तीन दिनों तक किसी भी मेट्रो स्टेशन के गेट बंद नहीं किए जाएंगे। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो यात्रियों के लिए बंद किया जाएगा। अन्य किसी भी मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही सामान्य दिनों की तरह जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी के काफिले निकलने के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पांच से 10 मिनट के लिए मेट्रो के गेट से आवाजाही को बंद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली पुलिस जिला और एनडीएमसी क्षेत्र को सुरक्षा और यातायात के लिए पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।
इन मेट्रो स्टेशनों के बंद रहने वाले थे गेट
1. खान मार्केट मेट्रो स्टेशन
एंट्री गेट नंबर 1,2,3 बंद रहेगा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।