Delhi: महिला SI ने ASI पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपित के बेटे से उधारी मांगने पर दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली पुलिस में तैनात महिला एसआई ने मंगलवार को एएसआई और उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट व दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बेगमपुर थाना पुलिस दुष्कर्म सहित कई धाराओं में प्राथमिकी कर जांच में जुट गई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 12 Oct 2022 10:59 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस में तैनात महिला एसआई ने मंगलवार को एएसआई और उसके परिवार के सदस्यों पर मारपीट व दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बेगमपुर थाना पुलिस दुष्कर्म सहित कई धाराओं में प्राथमिकी कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की फर्स्ट बटालियन में तैनात पीड़िता ने अपने सहकर्मी के बेटे को करीब तीन लाख रुपये उधार दिए थे। आरोपित उनके घर के पास में ही रहते हैं। जब उसने पैसे मांगे तो इसको लेकर विवाद होने लगा।
परिवार पर मारपीट का आरोप
आरोप है कि मंगलवार सुबह जब वह मंदिर से लौट रही थी तो आरोपितों ने अचानक उस पर हमला कर दिया और खींचकर अपने घर में ले गए। इसके बाद पूरे परिवार ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला का आरोप है कि इसी दौरान उससे दुष्कर्म किया गया।सुबह से शाम तक अस्पताल में रही महिला
महिला का आरोप है कि सुबह से लेकर शाम तक वह अस्पताल में रही। इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी उनके बयान लेने के लिए नहीं आया। पुलिस के रवैये से परेशान होकर उन्होंने अपनी आप बीती कैमरे के सामने कही। जैसे ही वह वीडियो वायरल हुआ महिला पुलिस कर्मी उनके बयान लेने के लिए पहुंची।
ये भी पढ़ें- NGT ने दिल्ली सरकार से मांगा 900 करोड़ का हर्जाना, पीठ ने कहा- नागरिक आपातकालीन स्थिति का नहीं कर सकते सामना