मेयर चुनाव में जीत पर AAP के जश्न में BJP का खलल, पार्टी कार्यालय नहीं पहुंच पाए CM केजरीवाल; कार्यक्रम स्थगित
MCD में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को दिल्ली में AAP कार्यालय कार्यकर्ताओं में जश्न की तैयारी हो रही थी। हालांकि बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के कारण जश्न कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 23 Feb 2023 02:33 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MCD में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीतने के बाद गुरुवार को दिल्ली में AAP कार्यालय कार्यकर्ताओं में जश्न की तैयारी हो रही थी। हालांकि बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के कारण जश्न कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। आगे कोई नई तारीख तय करके कार्यक्रम को किया जाएगा।
पार्टी कार्यालय पर केजरीवाल का जाने का था कार्यक्रम
दरअसल में, दिल्ली में बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ था। दोनों पदों के चुनाव पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। चुनाव में जीत दर्ज करते हुए शैली ओबेरॉय दिल्ली MCD में मेयर बनीं। गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय पर जश्न कार्यक्रम रखा गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाले थे।
CM केजरीवाल के ना पहुंचने पर कार्यक्रम स्थगित
हालांकि AAP कार्यालय के बाहर भाजपा के प्रदर्शन के कारण पुलिस ने जगह-जगह बैरीकेडिंग के चलते कर रखी है। इसीलिए सीएम केजरीवाल नहीं पहुंच सके। ऐसे में अब पार्टी ने जश्न का कार्यक्रम स्थगित कर स्थगित कर दिया है। साथ कहा गया कि जल्द ही कोई नई तारीख तय करके जश्न कार्यक्रम किया जाएगा।संजय सिंह बोले- भाजपा के गुंडे हार ही गए
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, "पहले भाजपा ने एमसीडी चुनाव जीतने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए, फिर महापौर और उप महापौर चुनाव नहीं होने दिया। अब वह भी हो गया तो पार्टी कार्यालय में होने वाले जश्न में भी रूकावटें डाल दीं। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, शैली ओबेराय महापौर बन गई हैं, भाजपा की कृपा से नहीं बल्कि जनता की मर्जी से। भाजपा के गुंडे हार ही गए, जनता जीत गई।
यह भी पढ़ें-
MCD स्थायी समिति का चुनाव फिर से कराने पर अड़ी BJP, मनोज तिवारी बोले- AAP ने हमारे पार्षदों पर किया हमलाDelhi Mayor Shelly Oberoi: लंबी लड़ाई के बाद शैली को 38 दिन के लिए मिली कुर्सी, चुनौतियां पहाड़ जैसी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।