Delhi Politics: CM केजरीवाल की AAP विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक, दिल्ली के सियासी हालात पर होगी चर्चा
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रही है। दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम केजरीवाल AAP विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 01 Mar 2023 02:09 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार इस समय मुश्किल वक्त से गुजर रही है। दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक करेंगे।
CM आवास पर शाम 4 बजे बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार की शाम 4 बजे होने वाली बैठक में आम आदमी पार्टी के विधायक और पार्षद शामिल होंगे। इस बैठक में दिल्ली के सियासी हालात पर चर्चा होगी। बता दें कि दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
सियासी हालात पर होगी चर्चा
इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास पर आज शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के विधायकों और पार्षदों की बैठक बुलाई है। बैठक में दिल्ली में आदमी पार्टी की आगे रणनीति पर बात होगी। साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद से पैदा हुए सियासी हालात पर भी चर्चा की जाएगी।सिसोदिया के इस्तीफे के बाद बंटे विभाग
वहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिसोदिया के इस्तीफे के बाद इनके विभागों को कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में मंगलवार को बांटा गया। कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय सहित अन्य विभाग दिए गए, तो राज कुमार को शिक्षा विभाग के अलावा अन्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।