Move to Jagran APP

Delhi Traffic News: ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी, हरियाणा-UP समेत अन्य राज्यों के ट्रकों की दिल्ली में NO ENTRY

वायु प्रदूषण के चलते दूसरे राज्यों के डीजल ट्रकों को रोकने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। राजधानी दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी छोटे-बड़े नाकों पर टीमें तैनात है। प्रतिबंध के बावजूद गैर जरूरी सेवा के अलावा वाले डीजल ट्रक पर कार्रवाई की जाएगी।

By Jagran NewsEdited By: JP YadavUpdated: Sun, 06 Nov 2022 07:39 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी है।
नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/फरीदाबाद/सोनीपत, जेएनएन। मामूली राहत के बीच दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में ही बना हुआ है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से नीचे हैं, लेकिन यह भी स्वास्थ्य के लिहाज से कहीं से अच्छा नहीं है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवायजरी 

दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू होने के बाद ट्रकों के प्रवेश पर रोक लग गई है, हालांकि जरूरी सेवाओं वाले ट्रकों के प्रवेश पर छूट है। इस बीच दिल्ली यातायाता पुलिस ने एडवायजरी भी जारी की है। इसके तहत  गैर-जरूरी ट्रकों का प्रवेश, नोएडा के रास्ते दिल्ली में गैर-बीएस VI डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध है। 

नियम तोड़ने पर 20,000 रुपये लगेगा चालान

वहीं, दिल्ली में जरूरी सेवाओं के अतिरिक्त डीजल ट्रकों को शहर में प्रवेश न होने देने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने कमर कस ली है। शनिवार को इसे लेकर परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने सभी प्रमुख एजेासियों की बैठक ली और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। बता दें कि ट्रकों पर प्रवेश करने पर 20,000 रुपये का चालान का प्रविधान है।

109 छोटे नाकों पर तैनात की गई टीमें

इसमें तय हुआ है कि दिल्ली में प्रवेश कर करने वाले 20 बड़े नाकों पर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीमें मौजूद रहेंगी। इसके अलावा अन्य 109 छोटे नाकों पर भी टीमें औचक निरीक्षण करेंगी। इस बैठक के बाद दक्षिणी दिल्ली में बड़े नाके में शुमार रजोकरी प्वाइंट पर परिवहन विभाग और दिल्ली यातायात पुलिस की संयुक्त टीम तैनात कर दी गई।

बरती जाएगी सख्ती, नहीं मिलेगा किसी भी ट्रक को प्रवेश

इसके साथ परिवहन आयुक्त कुंद्रा ने नगर निगम से भी बात की है और यह तय हुआ है कि जरूरी सेवाओं के अलावा डीजल के किसी भी ट्रक को नहीं आने दिया जाएगा। इन ट्रकों को टोल टैक्स प्वाइंट से ही वापस भेज दिया जाएगा। इसके लिए निगम टोल की पर्ची नहीं काटेगा। कुंद्रा ने कहा है कि वैसे तो दूसरे राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे डीजल के ट्रकों को दिल्ली नहीं आने दें। अब अगर ऐसे में कोई ट्रक आ भी जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही परिवहन आयुक्त ने यह भी साफ किया है कि दिल्ली में पेट्रोल के एक अप्रैल 2010 से पहले के पंजीकृत और डीजल के एक अप्रैल 2020 से पहले के केवल चार पहिया वाहन प्रतिबंधित हैं, दो पहिया पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दिल्ली भर में विभाग की 120 टीमें तैनात रही हैं। यह सिलसिला अगले आदेश तक जारी रहेगा।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में वैशाली से मोहननगर तक मेट्रो चलाने की तैयारी, डीएम ने दिया बड़ा बयान

Delhi Tourist Place: दिल्ली में देखें नीली झील और लें वाटरफॉल का मजा; खूबियां जानकर आने के लिए ललचाएगा आपका मन

Delhi Pollution 2022: दिल्ली में अगले आदेश तक नहीं चलेंगे 5 लाख वाहन, सड़कों पर दिखे तो 20,000 रुपये चालान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।