Delhi Pollution 2022: घर के अंदर ऑक्सीजन देने वाले टॉप प्लांट्स, खूबसूरती भी बढ़ाएंगे
Delhi Pollution 2022 दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में घर में ऑक्सीजन देने वाले प्लांट्स लगाने चाहिए जो घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे।
By Jp YadavEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 09:11 AM (IST)
नई दिल्ली/नोएडा/गुरुग्राम/सोनीपत, जागरण डिजिटल डेस्क। बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-NCR में रहने वाले करोड़ों लोग सांसों के संकट से जूझ रहे हैं। दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम और नोएडा का भी हाल बेहाल है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 500 के पार पहुंच गया। नोएडा में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों में बंद कर दिया गया है।
जरूरी न हो न निकलें घर से
उधर, गुरुग्राम शहर में भी वायु प्रदूषण की समस्या से राहत नहीं है। शुक्रवार सुबह सात बजे वायु प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 430 दर्ज किया गया। चार दिनों में तीन दिन पीएम 2.5 का स्तर 400 से अधिक दर्ज किया गया है।वहीं, वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों/डाक्टरों ने लोगों से घर से नहीं निकलने की सलाह दी है।
इंडोर प्लांट से ऑक्सीजन
बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण घरों के अंदर भी लोगों को दूषित हवा से बचने की जरूरत महसूस हो रही है। जानकारों की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने का सबसे आसान तरीका है इंडोर पौधे।गमलों में भी लगा सकते हैं पौधे
इन पौधों को लगाने से ना केवल घर के अंदर की हवा शुद्ध होगी, बल्कि आस-पास नियमित रूप से ऑक्सीजन की मात्रा भी बनी रहेगी। जिसकी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत है। इन पौधों को लोग अपने घर पर गमलों में भी लगा सकते हैं।
1. एरेका पाम
एरेका पाम का पौधा वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को लेकर ऑक्सीजन फैलाने का काम करता है। इतना ही नहीं, यह पौधा प्रदूषित धुंध में मौजूद खतरनाक फॉर्मेल्डिहाइड और टोलुइन से बचाव में प्रभावकारी होता है। इस पौधे की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसे कम रोशनी और बहुत कम पानी में भी उगाया जा सकता है।2. स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट या स्नेक पौधे को इंटीरियर डिजाइनर मुख्य रूप से पसंद करते है। इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि यह पौधा ना सिर्फ दिन के समय में बल्कि रात के समय में भी ऑक्सीजन का उत्पादन करता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।