Delhi Air Pollution: दिवाली के बाद आसमान में छाई जहरीली धुंध की मोटी चादर, कई इलाकों का AQI हुआ जानलेवा
Delhi Pollution दिवाली की रात के बाद सोमवार सुबह दिल्ली Delhi AQI और आसपास के इलाके में आसमान में धुंध की मोटी चादर छा गई है जिससे हवा की गुणवत्ता पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है। साथ ही कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 13 Nov 2023 08:18 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi AQI: दिवाली की रात के बाद सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाके में आसमान में धुंध की मोटी चादर छा गई है, जिससे हवा की गुणवत्ता पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है। साथ ही कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है।
खतरनाक स्तर पर पहुंची हवा
दिल्ली की हवा की गुणवत्ता की जानकारी देने वाली एक वेब साइट के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों का AQI 800 से 900 के बीच दर्ज किया गया है।
वेब साइट के मुताबिक, आनंद विहार में एक्यूआई 849, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 553, लोधी रोड 475, आरके पुरम में 421, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 606, मदर डेयरी प्लांट पटपड़गंज 700, पूसा 970, पंजाबी बाग में 449 और अलीपुर में 395 AQI दर्ज किया गया है।
और बिगड़ सकती है दिल्ली की आबोहवा
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर से बदलाव होने की पूरी संभावनाएं हैं।नोट- यह सभी आंकड़े aqicn.org से लिए गए हैं।यह भी पढ़ें: Delhi Pollution: इस बार दीपावली के दिन 8 साल में दिल्ली की हवा सबसे अच्छी, पटाखे जलाने से फिर बढ़ सकता है प्रदूषण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।