Delhi Pollution Affect: प्रदूषण का सांस के साथ आंखों पर भी पड़ रहा असर, OPD में पहुंच रहे मरीज
प्रदूषण ने लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। आंखों में जलन लालिमा और खुजली की समस्या लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। अत्यधिक धूल या प्रदूषण बढ़ने पर आंखें सूज जाती हैं। डॉक्टरों ने लोगों को अधिक प्रदूषण के वक्त बाहर न निकलने की सलाह दी है। आंखें ठंडे पानी से धोकर ही निकलें। चश्मा लगाएं जिससे धूल और प्रदूषण के सीधे संपर्क में आने से बचेंगे।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Pollution: राजधानी में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सांस फूलने की समस्या के साथ अब इससे आंखों में भी समस्या हो रही है। आंखों में जलन और लाल होने की परेशानी लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।
डॉक्टर्स ने लोगों को अधिक प्रदूषण के वक्त बाहर न निकलने की सलाह दी है। अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर से परामर्श लेने को कहा है।
आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंचे अस्पताल
गुरु नानक आई केयर (Eye Care) में उपचार के लिए पहुंचे मोहम्मद सलीम ने बताया कि वह एक कंपनी में काम करते हैं। रोजाना घूमना होता है। पिछले तीन चार दिन से लगातार आंखों में जलन हो रही थी। मंगलवार को जागे तो आंखें पूरी तरह लाल हो गईं। डॉक्टर से परामर्श लेने आए हैं।एक अन्य मरीज रविंद्र सिंह ने बताया कि उनको एलर्जी की समस्या है। अत्यधिक धूल या प्रदूषण बढ़ने पर आंखें सूज जाती हैं। इसलिए डॉक्टर से सलाह लेने आए हैं।
हर दिन आ रहे मरीज
गुरु नानक आइ केयर के डा. सुभाष ने बताया कि ओपीडी में मरीज आ रहे हैं। दीपावली के बाद से प्रदूषण बढ़ने के साथ मरीज भी बढ़ गए हैं। हर रोज 15 से 20 मरीज प्रदूषण की समस्या लेकर पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि काम के लिए बाहर निकल रहे हैं तो जरूरी है कि आंखें ठंडे पानी से धोकर ही निकलें। चश्मा लगाएं, जिससे धूल और प्रदूषण के सीधे संपर्क में आने से बचेंगे।ज्यादा परेशानी हो तो डॉक्टर को दिखाएं
अगर जलन हो रही है तो सामान्य आई ड्रॉप डाल सकते हैं। लेकिन, अगर अधिक समस्या हो रही है तो फौरन डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है। कोताही बरतने से आंखों में संक्रमण का खतरा हो सकता है। उधर, लोक नायक अस्पताल की इमरजेंसी में सांस फुलने की समस्या लेकर मरीज पहुंच रहे हैं।
डॉक्टर्स का कहना है कि तीन चार दिन से मरीज बढ़े हैं। कोई गंभीर मरीज अभी तक नहीं पहुंचा है। पुरानी बीमारी से पीड़ित मरीज अधिक हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।