Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Delhi Pollution: दमघोंटू हवा के बाद दिल्ली को थोड़ी राहत, गंभीर श्रेणी से नीचे आया AQI; लेकिन नहीं सुधरेंगे हालात

राजधानी में शनिवार सुबह की दमघोंटू हवा के बाद दिन चढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ। इस वजह से दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से नीचे आ गया। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से सुधार होकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार प्रदूषण से अभी इससे ज्यादा राहत की संभावना नहीं है।

By Ranbijay Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 26 Nov 2023 01:28 AM (IST)
Hero Image
दमघोंटू हवा के बाद दिल्ली को थोड़ी राहत, गंभीर श्रेणी से नीचे आया AQI; लेकिन नहीं सुधरेंगे हालात

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में शनिवार सुबह की दमघोंटू हवा के बाद दिन चढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में आंशिक सुधार हुआ। इस वजह से दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से नीचे आ गया। इससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से सुधार होकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, प्रदूषण से अभी इससे ज्यादा राहत की संभावना नहीं है। इस वजह से रविवार सहित अगले छह दिनों तक हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी रहेगी।

एक दिन पहले गंभीर श्रेणी में था एक्यूआई

एक दिन पहले 24 नवंबर को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में 415 था। स्मॉग और कोहरे के कारण शनिवार सुबह दस बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 417 पहुंच गया था। इस दौरान दिल्ली के सात इलाकों में एयर इंडेक्स 450 से अधिक पहुंच गया था।

स्वास्थ्य संबंधी हुई परिशानियां

इस वजह से सुबह में आंखों में जलन, गले में खराश जैसी परेशानियां महसूस की गई। बाद में दिन साफ होने और दक्षिण पूर्व की तरफ से धीमी हवा चलने से एयर इंडेक्स में कमी आई।

कई प्रदूषण निगरानी केंद्र रहे बंद

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का औसतन एयर इंडेक्स 389 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी में है। लेकिन 38 में से 19 प्रदूषण निगरानी केंद्र बंद रहे। अन्य 19 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में नौ जगहों पर एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में रहा।

आईआईटी कानपुर और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आर-आसमान पोर्टल के अनुसार, दिल्ली के प्रदूषण में लकड़ी, पराली, उपले जैसे बायोमास जलाने के कारण निकलने वाले धुएं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत, वाहनों की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत, सेकेंडरी एरोसोल की 28 प्रतिशत, कोल व ऐश की तीन प्रतिशत, कूड़े के धुएं की एक प्रतिशत और अन्य की हिस्सेदारी पांच प्रतिशत रही।

एनसीआर के शहरों में फरीदाबाद में प्रदूषण सबसे अधिक रहा। वहां का एयर इंडेक्स 416 होने से हवा गंभीर श्रेणी में रही। एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में रही।

इहबास में प्रदूषण सबसे कम

दिल्ली में इहबास अस्पताल और इसके आसपास के इलाके में प्रदूषण सबसे कम है। वहां अभी एयर इंडेक्स 269 रहा जो खराब श्रेणी में है। इसलिए इहबास अस्पताल के आसपास की आबोहवा दिल्ली के अन्य इलाकों की तुलना में थोड़ी बेहतर है।

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्लीवालों को फिलहाल प्रदूषण से राहत नहीं, हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बरकरार; AQI 450 के पार

एनसीआर के शहरों में एयर इंडेक्स

दिल्ली- 389

फरीदाबाद- 417

गाजियाबाद- 389

गुरुग्राम- 336

ग्रेटर नोएडा- 368

नोएडा- 366

दिल्ली के अधिक प्रदूषित इलाके का सुबह दस बजे का एयर इंडेक्स

जहांगीरपुरी- 464

विवेक विहार- 462

पटपड़गंज- 461

बवाना- 461

वजीरपुर- 457

सोनिया विहार- 456

नेहरू नगर का- 455

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें