Delhi Air Pollution: गैस चैंबर बनी दिल्ली, GRAP के नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा पहुंच गया है कि सरकार को ग्रेप का तीसरा चरण लागू करना पड़ा है। स्कूलों में छोटे बच्चों की छुट्टियां करनी पड़ी। लोग घरों से निकलते समय फेस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इन सबके बावजूद नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर पूरी दिल्ली के मुकाबले ज्यादा है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा पहुंच गया है कि ग्रेप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। स्कूलों में छोटे बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां करनी पड़ गई। लोग घर से बाहर निकल रहे हैं तो पहले चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं।
सरकारी विभाग प्रदूषण को कम करने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती करने का दम भर रहे हैं, लेकिन गैस चैंबर बन चुकी दिल्ली में धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सड़कों से लेकर खाली मैदानों में खुले में भवन निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। रोक के बावजूद निर्माण कार्य भी जारी हैं।
आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर पूरी दिल्ली के मुकाबले अधिक रहता है। आनंद विहार के कड़कड़ी मोड के पास निगम की सड़क पर भवन निर्माण सामग्री बेचने वालों ने लाइन ने निर्माण सामग्री डाली हुई है। पास में ही एक स्कूल व दो बड़े निजी अस्पताल हैं। जिस वक्त सड़क से वाहन गुजरते हैं तो इतनी धूल उड़ती है कि सामने का कुछ दिखाई नहीं देता है।
खुरेजी में डीडीए की जमीन पर पड़ी भवन निर्माण सामग्री। जागरण
निर्माण सामग्री का व्यापार करने वाले धड़ल्ले से ग्रेप का उल्लंघन कर रहे हैं, उन्हें इस बात की जरा भी चिंता नहीं है कि जिला प्रशासन व निगम उन्हें कुछ कहेंगे। क्योंकि सरकारी सड़क को घेरकर वह व्यापार कर रहे हैं, इससे ही पता चल जाता है कि विभाग प्रदूषण व अपनी सड़क की सफाई को लेकर कितना गंभीर है। खुरेजी पेट्रोल पंप के पास डीडीए की जमीन को घेरकर लोग निर्माण सामग्री का कारोबार कर रहे हैं।
खुले में निर्माण सामग्री पड़ी हुई है। न डीडीए, प्रशासन व निगम को कोई लेनादेना नहीं है। यहां के स्थानीय लोग का आरो है मोटी रकम अधिकारियों को जाती है, इस वजह से जमीन पर ही कब्जा करवाया हुआ है। किसी का मकान बन रहा होता है तो कार्रवाई के लिए अधिकारी पहुंच जाते हैं। लेकिन माफिया पर कार्रवाई नहीं करते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।खुरेजी पेट्रोल पंप पर सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत कभी नहीं मिली है। डीडीए ने भी कभी इस बारे में सूचना नहीं दी। अगर वहां उल्लंघन हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।अंशुल सिरोही, उपायुक्त शाहदरा दक्षिणी जोन। स्टेशन : पीएम-2.5 पीएम-10आनंद विहार : 692 932पटपड़गंज : 730 948सोनिया विहार 555 748 विवेक विहार 639 810मुझे जानकारी नहीं है कि खुरेजी में सरकारी जमीन को घेरकर निर्माण सामग्री बेची जा रही है। मामला संज्ञान में आया है इसको दिखवाया जाएगा।
संदीप यादव, एसडीएम प्रीत विहार।