Air Pollution: 'वर्क फ्रॉम होम, ऑड-ईवन स्कीम... कृत्रिम बारिश होगी या नहीं? क्या बोले मंत्री गोपाल राय
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऑड-इवेन स्कीम लागू करने पर विचार किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विशेषज्ञों से विमर्श किया जाएगा और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि ऑड-इवेन लागू करने के संदर्भ में विशेषज्ञों से विमर्श करने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण में वृद्धि के लिए पराली का एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। पंजाब में जब 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो उस समय 15 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच पराली जलने की कुल 47 हजार घटनाएं रिपोर्ट हुई थी। पंजाब की सरकार ने बहुत काम किया और इसका परिणाम यह हुआ कि 2024 में 15 अक्टूबर से 17 नवंबर के बीच केवल साढ़े सात हजार घटनाएं हुई हैं।
उत्तर प्रदेश पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि: गोपाल राय
जबकि इसी दौरान उत्तर प्रदेश में 2022 में पराली जलाने की कुल ढेड हजार घटनाएं हुई थी जो आज बढ़कर ढाई हजार हो गई है। एक तरफ हम पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में करीब 80 प्रतिशत की कमी लाने में सफल हुए हैं वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। वर्क फ्रॉम होम के सवाल पर गोपाल राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पढ़कर ही फैसला लिया जाएगा।गोपाल राय ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी लेते हुए सभी संबंधित राज्यों के साथ मिलकर एक संयुक्त कार्ययोजना बनाई होती ताे आज दिल्ली के लोगों तथा पूरे उत्तर भारत के लोगों को यह दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने कहा कि अगस्त में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को इस बाबत पत्र भेजा था।
ठंढ बढ़ने से स्मॉग की चादर बनती है: गोपाल राय
उन्होंने कहा कि आग्रह किया गया था कि वह सभी संबंधित केन्द्रीय एजेंसियों, राज्यों, दिल्ली सरकार और आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर ऐसी कार्ययोजना बनाएं जिससे आज की परिस्थितियों को देखते हुए जबकि हवा की गति कम होने और ठंढ बढ़ने से स्मॉग की चादर बन जाती है तो उसे तोड़ने के लिए कृत्रिम वर्षा कराई जा सके। लेकिन आज ढाई महीने बाद भी एक बैठक बुलाने का समय नहीं मिला।पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की मार झेल रहा: गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की मार झेल रहा है लेकिन केंद्र की BJP सरकार और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री मौन धारण करके सोये हुए हैं। दिल्ली में GRAP-4 के नियम लागू हैं लेकिन पड़ोस के बीजेपी शासित राज्यों में खुलेआम GRAP-4 के नियमों की अवेहलना हो रही है। यह बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें प्रदूषण को रोकने के लिए कोई काम नहीं कर रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।