Delhi Pollution: पाकिस्तान और राजस्थान की धूल बढ़ा रही दिल्ली में प्रदूषण, जी-20 समिट के लिए भी बढ़ी चिंता
मौसम की मेहरबानी से पिछले काफी दिनों से लगातार साफ चल रही दिल्ली की हवा अब बिगड़ने लगी है। वर्षा का दौर थमते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई AQI) बढ़ रहा है। पाकिस्तान और राजस्थान की धूल इसमें और वृद्धि कर रही है। मानसून की अच्छी वर्षा के चलते जुलाई के बाद अगस्त में भी अभी हाल तक हवा की गुणवत्ता संतोषजनक या मध्यम श्रेणी में चल रही थी।
By sanjeev GuptaEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 28 Aug 2023 06:09 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मौसम की मेहरबानी से पिछले काफी दिनों से लगातार साफ चल रही दिल्ली की हवा अब बिगड़ने लगी है। वर्षा का दौर थमते ही एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई, AQI) बढ़ रहा है। पाकिस्तान और राजस्थान की धूल इसमें और वृद्धि कर रही है।
मानसून की अच्छी वर्षा के चलते जुलाई के बाद अगस्त में भी अभी हाल तक हवा की गुणवत्ता ''संतोषजनक'' या ''मध्यम'' श्रेणी में चल रही थी। एक्यूआई या तो 100 या फिर 150 से नीचे ही चलता आ रहा है। पर अब एक ओर जहां झमाझम वर्षा का दौर थम गया है।
वहीं, पाकिस्तान और राजस्थान की ओर से चल रही धूल भरी हवा का असर भी देखने को मिल रहा है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जहां 186 दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली के 11 इलाकों की हवा ''खराब'' से ''गंभीर'' श्रेणी में पहुंच गई।
पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक ना तो अभी अगले कुछ दिनों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है और ना धूल का असर ही कम होने के आसार हैं। ऐसे में जी-20 के लिए भी चिंता बढ़ने लगी है। अगर यही स्थिति रही तो सितंबर के पहले-दूसरे सप्ताह में दिल्ली की हवा खराब रह सकती है।
बीते एक सप्ताह के दौरान रहा दिल्ली का एक्यूआई
तिथि एक्यूआई श्रेणी21 अगस्त 91 संतोषजनक22 अगस्त 106 मध्यम23 अगस्त 71 संतोषजनक24 अगस्त 85 संतोषजनक25 अगस्त 117 मध्यम
26 अगस्त 152 मध्यम27 अगस्त 186 मध्यम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।