Move to Jagran APP

Delhi Pollution: थोड़ी राहत के बीच आज कहां कितना AQI? देखें दिल्ली-NCR के इलाकों का हाल

Delhi Pollution Level दिल्ली और नोएडा में आज वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से नीचे रहा है। पिछले कई दिनों से एक्यूआई 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था। कोहरे और धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आगे जानिए आखिर आज कहां पर कितना एक्यूआई रहा है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:26 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में आज कोहरे से थोड़ी राहत मिली है। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Pollution Level एक्यूआईसीएन (AQICN) के अनुसार आज यानी बुधवार को राजधानी दिल्ली और नोएडा के एक्यूआई की स्थिति थोड़ी राहत देखने को मिली है। आज दिल्ली के इलाकों का AQI 400 से नीचे रहा है, जो कि पिछले कई दिनों से 600 से ऊपर यानी 1000 तक भी पहुंच रहा था।

आज कोहरे से थोड़ी मिली राहत

बता दें कि आज दिल्ली-एनसीआर में कोहरे भी धुंध से भी थोड़ी राहत मिली है। आज सुबह से कोहरा कम है, जिस वजह से हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई है। हालांकि, ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। आइए आपको बतातें है कि दिल्ली-एनसीआर में आज कहां का कितना एक्यूआई रहा है।

आज कहां कितना रहा AQI

सोनिया विहार दिल्ली 321
अलीपुर दिल्ली 206
पंजाबी बाग दिल्ली 334
ITI शारदा दिल्ली 327
लोनी नई दिल्ली 324
नई दिल्ली 285
नोएडा सेक्टर-1  385
गाजियाबाद 374
फरीदाबाद हरियाणा 361

दिल्ली में कल कैसा था हाल

स्मॉग व कोहरे के डबल अटैक के कारण दिल्ली सहित पूरा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) अभी गैस चेंबर में तब्दील है। इस वजह से दिल्ली में मंगलवार सुबह भी हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में रही। वहीं गाजियाबाद, गुरुग्राम व नोएडा सहित एनसीआर के कई शहरों में एयर इंडेक्स 400 से अधिक गंभीर श्रेणी में रहा। इस वजह से लोगों को सांस लेना दूभर हो गया है।

ग्रेप की पाबंदियां भी प्रदूणष को कम करने में सफल नहीं

ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की पाबंदियां भी प्रदूषण कम कर पाने में सफल होती नहीं दिख रही हैं। लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं। सुबह आठ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 488 था, जो खतरनाक श्रेणी में है। दिल्ली के अलीपुर, नरेला व सोनिया विहार में एयर इंडेक्स 500 रहा।

कल सुबह नौ बजे ऐसा रहा था हाल

वहीं, बाद में सुबह नौ बजे एयर इंडेक्स में आंशिक सुधार हुआ है दिल्ली का एयर इंडेक्स 488 से घटकर 484 हुआ। गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 471, गुुरुग्राम का 428, नोएडा का 420, हापुड़ का 444, बल्लभगढ़ का एयर इंडेक्स 422 रहा।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: थोड़ी राहत के बीच आज कहां कितना AQI? देखें दिल्ली-NCR के इलाकों का हाल

आईजीआई एयरपोर्ट के पास न्यूतम दृश्यता 600 मीटर रही

बता दें कि दूसरी ओर घना कोहरे के कारण रात ढाई बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग के पास न्यूतम दृश्यता 150 रही। इसके बाद दृश्यता बढ़कर 400 मीटर हुई। वहीं आईजीआई एयरपोर्ट के पास न्यूतम दृश्यता 600 मीटर रही।

यह भी पढ़ें- Delhi Weather: स्मॉग और कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, जानिए कितनी ठंड रहेगी आज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।