Move to Jagran APP

Delhi Pollution: फिर NCR में हालात गंभीर, 961 पहुंचा AQI; दिल्ली के इलाकों में देखने को मिली थोड़ी राहत

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में थोड़ी राहत मिली है लेकिन नोएडा के सेक्टर-116 में एक्यूआई 961 दर्ज किया गया है जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से नीचे रहा। कोहरा भी कम हुआ है जिससे हाईवे पर वाहनों को चलने में परेशानी कम हुई है। जानिए आज दिल्ली-एनसीआर में कहां कितना रहा एक्यूआई।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:35 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से लोगों की हालत खराब है। जागरण फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से एक्यूआई में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है, लेकिन एक्यूआईसीएन के अनुसार, सोमवार (25 नवंबर) को सुबह करीब बजे नोएडा सेक्टर-116 का एक्यूआई बेहद गंभीर 961 दर्ज किया गया।

दिल्ली में इलाकों में एक्यूआई 400 से नीचे

वहीं, दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह सात बजे के करीब एक्यूआई 400 से नीचे ही रहा। उधर, कोहरा भी थोड़ा हल्का देखने को मिला है। इससे हाईवे पर वाहनों को चलने में कम परेशानी हुई। 

सुबह के समय हो रहा ठंड का अहसास

वहीं, मौसम की बात करें तो ठंड का अहसास होना शुरू हो गया है। अब सुबह के समय ठंड महसूस हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि आज दिल्ली-एनसीआर में कहां कितना रहा एक्यूआई (AQI) रहा है।

आज सुबह 7 बजे कहां कितना रहा AQI  

स्थान एक्यूआई
नोएडा सेक्टर-116 961
आनंद विहार दिल्ली 306
ITI जहांगीरपुरी दिल्ली 325
पंजाबी बाग दिल्ली 312
श्रीनिवासपुरी दिल्ली 321
ओखला दिल्ली 279
आर. के. पुरम दिल्ली 247
नोएडा सेक्टर-1 194
नोएडा सेक्टर-62 224

रविवार को स्मॉग की परत हुई थी हल्की

दिल्ली एनसीआर में सांसों पर पहरा बरकरार हैं। हवा दमघोंटू ही चल रही है और मौसम भी साथ नहीं दे रहा है। इस समय एनसीआर के सभी शहर रेड जोन में चल रहे हैं। हालांकि आसमान पर स्मॉग की परत हल्की हुई है। रविवार को कोहरे से थोड़ी राहत रही। न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा। पालम में यह 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान आज 28 डिग्री रह सकता है।

सोमवार को दिल्ली का AQI दर्ज किया गया था 357

उधर, सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 357 दर्ज किया गया। दिल्ली के सभी इलाके भी बहुत खराब या गंभीर श्रेणी के प्रदूषण की चपेट में हैं। एनसीआर के शहर भी रेड जोन में बने हुए हैं।

वहीं, आज यानी सोमवार को ग्रेप-4 की पाबंदियां हटाने को लेकर विचार किया जा सकता है। सूत्र बताते हैं कि मौसमी बदलाव से वायु गुणवत्ता में सुधार और एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है। अब यह ''गंभीर'' श्रेणी से गिरकर ''बहुत खराब'' श्रेणी में आ गया है।

यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ेगी ठंड, यूपी-बिहार में भी गिरेगा पारा, कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

वहीं, अगले तीन दिन तक यही स्थिति बने रहने का भी पूर्वानुमान है। ऐसे में सोमवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति बैठक कर सकती है। इस बैठक में ग्रेप चार की पाबंदियां हटाए जाने का निर्णय लिया जा सकता है।

यह भी पढे़ं- Snowfall in J&K: मौसम की पहली बर्फबारी से खिल उठा भद्रवाह, कश्मीर में भी बर्फ गिरी; कई रास्ते बंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।