Delhi Air Pollution: दिवाली पर खतरनाक स्तर पर पहुंच सकता है AQI, अभी भी जहरीली हवा में सांस ले रहे लोग
Delhi Air Pollution AQI दिवाली से पहले ही दिल्ली एनसीआर की आबोहवा खराब हो गई है। वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि आसमान में धुंध साफ दिखाई देती है। सुबह शाम प्रदूषण और खतरनाक स्तर पर पहुंच जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 22 Oct 2022 09:12 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिवाली से पहले ही दिल्ली एनसीआर की आबोहवा खराब हो गई है। वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि आसमान में धुंध साफ दिखाई देती है। सुबह शाम प्रदूषण और खतरनाक स्तर पर पहुंच जा रहा है। दिल्ली का शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (Delhi AQI) 266 पर पहुंच गया है, जो हवा की गुणवत्ता को खराब स्थिति में दर्शाता है।
सिस्टम आफ एयर क्वालिटी वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की आबोहवा खराब स्थिति में पहुंच गई है, जो बेहद चिंताजनक है। इससे लोगों को स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता है।
दिवाली के बाद बढ़ेगा प्रदूषण, कई बीमारियों का खतरा
दीवाली में पटाखे जलाने से प्रदूषण ज्यादा बढ़ जाएगा, जो सेहत पर भारी पड़ सकता है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों व पहले से ब्रोंकाइटिस, सीओपीडी (क्रोनिक आब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज), अस्थमा, ब्लड प्रेशर, हृदय की बीमारियों सहित विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए यह घातक भी साबित हो सकता है।
AQI से वायु प्रदूषण का चलता है पता
वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंका जाता है। इससे वायु में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को छह कैटेगरी में बांटा गया है। शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।
ये भी पढ़ें- Crackers Pollution: सांसों पर भारी पड़ेगा पटाखों का धुआं, इन बीमारियों का खतरा; बरतें ये सावधानी
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली, 'खराब से बहुत खराब' के बीच में AQI
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।