Delhi Pollution: प्रदूषण को लेकर आज फिर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, दिल्ली सरकार से मांगी थी रिपोर्ट
Delhi Pollution दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज यानी सोमवार को सुनवाई होगी। दो दिन पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार और पुलिस को जमकर फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप-4 के तहत लगाई गईं पांबंदियों पर रिपोर्ट मांगी थी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरा अपडेट।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गंभीर श्रेणी में पहुंचे प्रदूषण को लेकर आज फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पिछला बार भी सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप-4 के तहत भारी वाहनों के प्रतिबंध को लेकर दिल्ली सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। वहीं, सोमवार (25 नवंबर) को सुबह करीब सात बजे दिल्ली के इलाकों का एक्यूआई 400 से नीचे ही रहा है।
उधर, दिल्ली में लागू ग्रेप-4 की पाबंदियों को हटाने को लेकर भी आज अहम बैठक होगी। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति बैठक कर सकती है। माना जा रहा है कि इस बैठक में दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां हटाई जा सकती हैं।
दिल्ली में आज सुबह धुंध छाई रही, AQI गिरकर 281 पर पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता में पिछले सप्ताह की तुलना में थोड़ा सुधार देखा गया, क्योंकि सोमवार सुबह AQI खतरनाक से अस्वस्थ स्तर पर पहुंच गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह शहर के कुछ हिस्सों में धुंध की एक पतली परत छाने के कारण सुबह 8 बजे तक दिल्ली में कुल AQI 281 दर्ज किया गया।
पिछले सप्ताह महानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 4-5 दिनों तक 'गंभीर प्लस' श्रेणी में रहा। दृश्यों में देखा जा सकता है कि शहर में धुएं और कोहरे की धुंध के बीच लोग काम और दफ्तर के लिए निकल रहे हैं।
आज सुबह लोग अपनी नियमित सुबह की सैर में लगे हुए थे, जबकि अन्य लोग कर्तव्य पथ के पास जॉगिंग और व्यायाम करते हुए देखे गए।जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के आसपास के क्षेत्र से ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरों में भी धुंध भरा वातावरण दिखा, क्योंकि एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में बना हुआ है।अभी अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।