Move to Jagran APP

दिल्ली में सांसों पर संकट: आनंद विहार का AQI 762, कई इलाकों में हालात गंभीर; जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवासी

दिल्ली की हवा में जहर घुला हुआ है। लगातार आठवें दिन भी राजधानी की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार का एक्यूआई 762 दर्ज किया गया जो खतरनाक स्तर का है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण और पराली जलाने से दिल्ली की हवा जहरीली हो रही है। अगले छह दिनों तक वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद नहीं है।

By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 06 Nov 2024 10:30 PM (IST)
Hero Image
विजय चौक स्थित नॉर्थ-साउथ ब्लाक के समीप छाए स्मॉग में ओझल राष्ट्रपति भवन।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi Pollution: एक्यूआई में आंशिक गिरावट के बावजूद बुधवार को लगातार आठवें दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) ''बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज गई। दीवाली से एक दिन पहले 30 अक्टूबर से ही एक्यूआई 300 से ऊपर बना हुआ है। पांच इलाकों का एक्यूआई ''गंभीर'' श्रेणी में दर्ज हुआ।

एनसीआर के शहरों में भी स्थिति अधिक बेहतर नहीं है। वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार अगले छह दिन तक कमोबेश ऐसी ही वायु गुणवत्ता बनी रह सकती है। आनंद विहार की भी हवा बहुत जहरीली है, जिसका एक्यूआई बुधवार रात को 9 बजे 762 दर्ज किया गया, जो खतरनाक स्तर का है।

दिल्ली का औसत एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी, CPCB) द्वारा जारी एयर क्वालिटी (AQI) बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राजधानी का औसत एक्यूआई 352 रहा। एक दिन पहले मंगलवार को यह 373, सोमवार को 381 और रविवार को 382 था। कुछ कुछ अंकों की गिरावट के बावजूद समग्र रूप से वायु गुणवत्ता की ''बहुत खराब'' श्रेणी ही बरकरार है।

वाहनों से सबसे ज्यादा हो रहा प्रदूषण

सीपीसीबी के अनुसार, बुधवार को भी दिल्ली में प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 थे। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम, आईआईटीएम पुणे के अनुसार बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन का सबसे बड़ा योगदान था, जो लगभग 13 प्रतिशत था। यह अनुमान लगाया गया है कि अगले दो दिनों में भी दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों का उत्सर्जन सर्वप्रमुख रहेगा। प्रदूषण में इसकी अनुमानित हिस्सेदारी लगभग 10 से 15 प्रतिशत होगी।

पराली का धुआं भी शामिल

परिवहन के अलावा दिल्ली के प्रदूषण में अन्य योगदान पराली का धुआं भी शामिल है। आंकड़ों से पता चलता है कि मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में पराली के धुएं की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से अधिक रही। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को स्माग की परत भी देखने को मिली।

देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली

बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता देश में तीसरी सबसे खराब स्थिति में रही। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में, राजस्थान के हनुमानगढ़ में सबसे खराब वायु गुणवत्ता 396 दर्ज की गई। इसके बाद राजस्थान में ही श्री गंगानगर में 369 दर्ज की गई।

बुधवार को एनसीआर के शहरों का एक्यूआई

दिल्ली- 352

फरीदाबाद- 261

गाजियाबाद- 268

ग्रेटर नोएडा- 291

नोएडा- 265

गुरुग्राम- 298

ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली सरकार ने छठ पूजा पर अवकाश का जारी किया आदेश, 7 नवंबर को बंदे रहेंगे दफ्तर

शाम पांच बजे दिल्ली में यहां की हवा रही सबसे खराब

जहांगीरपुरी- 419

वजीरपुर- 420

बवाना- 403

मुंडका- 417

एनएसआईटी द्वारका- 440

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।