Delhi Rain Alert: दिल्ली में आज से फिर करवट लेगा मौसम, तीन दिन अच्छी वर्षा के आसार; अलर्ट जारी
Delhi Weather Update Rain Alert मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बरसात होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 36 और 27 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक लगातार दिल्ली में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Tue, 25 Jul 2023 05:30 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। फिलहाल भले दिल्ली वासी उमस भरी गर्मी से परेशान हों, लेकिन मंगलवार से मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन राष्ट्रीय राजधानी में अच्छी वर्षा हो सकती है, जिससे ना केवल उमस कम होगी बल्कि तापमान में भी गिरावट आ सकती है। इस बीच सोमवार को भी तेज धूप और उमसभरी गर्मी से राजधानी वासियों की हालत खराब रही।
बीच बीच में बादलों की आवाजाही भी लगी रही, लेकिन वर्षा नहीं होने से गर्मी या उमस भी कम नहीं हुई। लोग दिन भर पसीने से दुखी होते रहे। यही वजह रही कि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान एक डिग्री अधिक 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 84 से 54 प्रतिशत रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। गर्जन वाले बादलों के साथ हल्की से मध्यम श्रेणी की बरसात होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 36 और 27 डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक लगातार दिल्ली में अच्छी वर्षा होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 एवं 25 डिग्री के करीब रहेंगे।
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा मध्य भारत से वापस दिल्ली के आसपास आ रही है। इसीलिए मंगलवार से वर्षा का दौर शुरू होगा और फिर अगले तीन चार दिन चलेगा। इस दौरान तेज वर्षा के भी आसार हैं। यह बरसात भी न केवल दिल्ली बल्कि उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में होगी।
दिल्ली की हवा चल रही लगातार साफ
मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा लगातार साफ ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 77 रहा। इस स्तर की हवा को "संतोषजनक" श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी अगले कई दिन तक दिल्ली का एयर इंडेक्स इसी श्रेणी में बना रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।