Delhi Rain Alert: दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम? लगातार तीसरे दिन भी जाम के जाल में फंसे लोग; बारिश से मौसम हुआ सुहावना
Delhi Weather Forecast दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है। बृहस्पतिवार से दिल्ली गुरुग्राम नोएडा गाजियाबाद फरीदाबाद सहित आसपास बारिश हो रही है। शनिवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होती रही।
By JagranEdited By: GeetarjunUpdated: Sat, 24 Sep 2022 10:51 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश की संभावना जताई है। बृहस्पतिवार से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद सहित आसपास बारिश हो रही है। शनिवार को भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होती रही। बारिश से जलभराव होने के कारण जाम में लोग फंस गए। यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, तीन दिन लगातार बारिश से मौसम भी सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश होने की आशंका जताई है। वहीं, सोमवार को हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है। तीन दिन से बारिश होने के कारण दिल्ली में तापमान में भी गिरावट देखी गई है। आज अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।
ये भी पढ़ें- Delhi Monkeypox Case: दिल्ली में बढ़ा मंकीपाक्स का खतरा, दो विदेशी नागरिक मिले संक्रमित
दिल्ली में शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच दिल्ली में 10 मिलीमीटर बारिश हुई। सितंबर माह में अब तक सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। पालम में 68 प्रतिशत व लोधी रोड में भी 25 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। इससे मौसम में ठंडक बनी हुई है।
पिछले साल से इस माह में कम हुई है बारिश सितंबर माह में अब तक 145.9 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक है। पालम 170.9 मिलीमीटर, लोधी रोड में 146.1 मिलीमीटर व आया नगर में 198.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस माह अब तक सामान्य से अधिक बारिश होने के बावजूद पिछले साल की तुलना में बारिश बहुत कम हुई है। पिछले साल सितंबर में 413.3 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इसकी तुलना में इस साल सितंबर में 64.7 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें- Delhi: 50 लाख की 590 ग्राम 'मनाली क्रीम' के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो कार समेत पांच मोबाइल बरामद
बारिश की वजह से लगा जामबारिश के कारण जाम लगने से दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से लोगों को एडवाइजरी जारी की जा रही है। लोगों से पुलिस अपील कर ही है कि सड़कों पर अपने वाहनों को निकालने से बचे। शनिवार को दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से कहा गया कि लगातार हो रही बारिश से पूरे दिल्ली में जलजमाव, पेड़ों के उखड़ने, गड्ढों, सड़कों के टूटने जैसी समस्याएं हुई। इससे कई प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी।
जलभराव के कारण इन जगहों पर यातायात प्रभावित-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- धानसा बस स्टैंड नजफगढ़, फिरनी रोड, नजपफगढ़
- अबई मार्ग चाणक्यपुरी, अवई मार्ग, हॉज खास
- अदचीनी रेड लाइट, अरबिंदो मार्ग, हॉज खास
- राजधानी पार्क मेट्रो स्टेशन, रोहतक रोड, नांगलोई
- क्यूयू ब्लॉक पीतमपुरा, आउटर रिंग रोड, समयपुर बादली
- वाई-प्वाइंट छतरपुर सीडीआर चौक, महरौली गुरुग्राम रोड, महरौली
- कावेरी अपार्टमेंट मसूदपुर, अब्दुल गफ्फार खां मार्केट, वसंतकुंज
- अदचीनी रेड लाइट, अरविंदो मार्ग, हॉजखास
- एसपीएम टू वंदे मातरम मार्ग यू टर्न, वंदे मातरम मार्ग, चाणक्यपुरी।
- आश्रम से किलोकरी, रिंग रोड, लाजपत नगर
- बिजवासन गांव से नजफगढ़, कपासहेड़ा रोड, वसंत कुंज
- दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन मायापुरी से धौला कुआं, रिंग रोड, मायापुरी
- आजादपुर से शालीमार बाग, रिंग रोड, जहांगीरपुरी
- पटेल चौक, अशोका रोड, पार्लियामेंट स्ट्रीट
- नीति आयोग के सामने, संसद मार्ग, पार्लियामेंट स्ट्रीट
- आरएमएल के पास, तालकटोरा स्टेडियम, पार्लियामेंट स्ट्रीट
- पीटीआई बिल्डिंग के सामने, संसद मार्ग, पार्लियामेंट स्ट्रीट