Move to Jagran APP

Delhi Assembly By-Election: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में 14 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत, जानें पूरा गणित

Rajendra Nagar Assembly by-election 23 जून को इस विधानसभा क्षेत्र के 21 जगहों पर बने 190 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। एक लाख 64 हजार 698 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कोरोना से बचाव के नियमों के पालन के लिए13 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं।

By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2022 09:58 PM (IST)
Hero Image
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में 14 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप), भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिसमें आठ निर्दलीय व तीन अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं। 23 जून को इस विधानसभा क्षेत्र के 21 जगहों पर बने 190 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। एक लाख 64 हजार 698 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डा. रणबीर सिंह ने कहा कि इस उपचुनाव में मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान राजेंद्र नगर क्षेत्र में कुल 177 मतदान केंद्र थे। उपचुनाव में कोरोना के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 निर्धारित की गई है और 13 मतदान केंद्र बढ़ाए गए हैं। उपचुनाव से जुड़े अधिकारी 22 जून की रात मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगे। 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता पिंक एंड ड्राप सुविधा दी जाएगी। इस सुविधा के लिए वे आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। दृष्टि बाधिक मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम में ब्रेल की सुविधा होगी। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की छह कंपनियां तैनात की जाएंगी।

आप व भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि दिल्ली संपत्ति बदरंग अधिनियम के तहत अवैध पोस्टर व बैनर लगाने के लिए आठ मामले दर्ज किया गए हैं। जिसमें छह मामले आप व दो मामला भाजपा के खिलाफ दर्ज किया गए हैं। बगैर अनुमति के रैली करने पर आप व भाजपा के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज किया गया है।

सोनम कपूर को बनाया ब्रांड एंबेसडर

इस उपचुनाव के लिए सीईओ कार्यालय ने अभिनेत्री सोनम कपूर को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसलिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए उनके पोस्टर व वीडियो मैसेज का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान के बाद 26 जून को मतगणना होगी।

22 व 23 जून को रहेगा ड्राई डे

22 व 23 जून को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में ड्राई डे रहेगा। इस वजह से दो दिन शराब की बिक्री नहीं होगी।

मतदान केंद्रों पर सुविधा

रैंप, शौचालय, चिकित्सा सुविधाएं, एंबुलेंस, क्रैच व पेयजल की सुविधा रहेगी। मतदाताओं को मास्क का इस्तेमाल करना होगा। उपचुनाव से जुड़े अधिकारियों को फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स इत्यादि की सुविधा दी जाएगी।

मतदाताओं की कुल संख्या- 1,64,698

पुरुष मतदाता- 92,221

महिला मतदाता- 72,473

थर्ड जेंडर- 4

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

हटाए गए बैनर पोस्टर की संख्या- 15,015

शराब जब्त- 299.16 लीटर

सीआरपीसी के तहत कार्रवाई- 2716 लोगों के खिलाफ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।