Delhi By-Election: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में थमा प्रचार, मतदान में सिर्फ एक दिन बाकी
Delhi Rajendra Nagar Vidhan Sabha Upchunav23 जून को 190 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग मतदाताओं को मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा। आप भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित कुल 14 उम्मीदवार इस उपचुनाव के मैदान में हैं।
By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 09:03 PM (IST)
नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया। बृहस्पतिवार को इस सीट पर 21 जगह बने 190 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। आप, भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित कुल 14 उम्मीदवार इस उपचुनाव के मैदान में हैं।
इसमें आठ निर्दलीय व तीन अन्य पार्टियों के उम्मीदवार शामिल हैं। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डा. रणबीर सिंह ने मंगलवार को स्थानीय चुनाव अधिकारी कार्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आइएआरआइ), पूसा स्थित माडल मतदान केंद्र व महिला मतदान केंद्रों का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें- Delhi Assembly By-Election: राजेंद्र नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में 14 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत, जानें पूरा गणित
उन्होंने अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर कोरोना से बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी और मतदाताओं को मास्क पहनकर मतदान केंद्र पर जाना होगा। मास्क नहीं पहनने पर मतदान केंद्र पर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
दो जगहों पर बने महिला मतदान केंद्रों पर सिर्फ महिला कर्मी ड्यूटी में तैनात रहेंगी। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की छह कंपनियां तैनात रहेंगी।
ये भी पढ़ें- Delhi Rajendra Nagar By-Election: कभी BJP का था दबदबा, पिछले दो बार से AAP लहरा रही जीत का परचम; जानें क्या हैं समीकरण
गर्भवती मतदाताओं को भी मिलेगी पिक एंड ड्राप की सुविधा 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती और प्रसूता महिला मतदाताओं को निश्शुल्क पिक एंड ड्राप की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। दो दिन ड्राई डेराजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन (बुधवार व बृहस्पतिवार) को ड्राई डे रहेगा। इसके लिए आदेश जारी किया जा चुका है।12,461 मतदाता कम पिछले चुनाव की तुलना में हुए कम कोरोना का संक्रमण शुरू होने के बाद दिल्ली में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या कम हो गई है। इसका असर राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में भी देखा जा रहा है।
सीईओ कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले इस उपचुनाव में मतदाताओं की संख्या 12,461 कम हो गई है।राजेंद्र नगर सीट पर मतदाताओं की स्थितिमतदाताओं की कुल संख्या- 1,64,698पुरुष मतदाता- 92,221महिला मतदाता- 72,473थर्ड जेंडर - चार80 साल से अधिक उम्र के मतदाता- 2486दिव्यांग मतदाता- 5911819 साल के मतदाता जो पहली बार करेंगे मतदान- 1899
मतदान का समय- सुबह सात बजे से शाम छह बजे तकउपचुनाव के लिए ड्यूटी में तैनात कर्मचारी- करीब एक हजारसीआरपीसी में पकड़े गए लोग- 85विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मतदाताओं की संख्या- 1,77,159मतदान- 58.27 प्रतिशतचुनाव अचार संहिता के उल्लंघन के मामले में की गई कार्रवाईहटाए गए बैनर पोस्टर- 36,930मामले हुए दर्ज- 23आप के खिलाफ- 12
भाजपा के खिलाफ दर्ज मामले- नौकांग्रेस के खिलाफ दर्ज मामला- एकअन्य के खिलाफ दर्ज मामला- एकअवैध हथियार जब्त- पांचशराब जब्त- 1537 लीटर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।