Delhi: बारिश और तेज हवा से गिरा रामलीला का पंडाल, 11 वर्षीय बच्चे सहित चार घायल
दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले में आयोजित रामलीला देखने पहुंचे 11 वर्षीय बच्चे के सिर पर पंडाल का एक हिस्सा गिर गया जिससे मासूम घायल हो गया। इस हादसे में तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चे हालात स्थिर और वह खतरे से बाहर है लेकिन अभी बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 17 Oct 2023 10:54 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किले में आयोजित रामलीला देखने पहुंचे 11 वर्षीय बच्चे के सिर पर पंडाल का एक हिस्सा गिर गया, जिससे मासूम घायल हो गया। इस हादसे में तीन अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात को लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर बारिश और तेज हवा का कारण रामलीला के लिए लगाए गए पंडाल का एक हिस्सा बच्चे के सिर पर गिर गया, जिससे बच्चे सिर पर चोटें आई हैं।
बच्चे को एम्बुलेंस से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि अब बच्चे हालात स्थिर और वह खतरे से बाहर है, लेकिन अभी बच्चे को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।