Delhi Rains: दिल्ली में बारिश ने तोड़ा साल 2007 का रिकार्ड, गुलाबी ठंड ने दी राजधानी में दस्तक
Delhi Rains दो दिन से दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वीकेंड पर लोग घरों में बैठकर बारिश का आनंद ले रहे हैं। बारिश के कारण तापमान घट गया है। शुक्रवार से हो रही बारिश से सड़कों से लेकर गलियों में घुटने तक पानी भर गया है।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Sun, 09 Oct 2022 12:19 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। पिछले दो दिन से दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। वीकेंड पर लोग घरों में बैठकर बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं। बारिश के कारण तापमान घट गया है।
राजधानी में शुक्रवार से हो रही बारिश से सड़कों से लेकर गलियों में घुटने तक पानी भर गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में बीते दो दिनों के दौरान साल 2007 के बाद दूसरी बार सबसे अधिक बारिश हुई है।
गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
वहीं बारिश के बाद तापमान में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को राजधानी के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी अंतर देखने को मिला। शाम ढलते ढलते पारा 10 डिग्री नीचे चला गया, जिससे लोगों को रात में गुलाबी ठंड महसूस होने लगी।IMD से रविवार सुबह 8.30 बजे तक मिले आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में 8-9 अक्टूबर के दौरान सफदरजंग, लोधी रोड और अयनगर वेधशालाओं में क्रमशः 74.3 मिमी, 87.2 मिमी और 85.2 मिमी बारिश रिकार्ड दर्ज की गई है।