Move to Jagran APP

Delhi Rain: मानसून में मौसम का दिखा अलग रुख, आठ दिन में ही हुई 122 दिन की बारिश

Rain in Delhi पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि 122 दिनों की बारिश सिर्फ आठ दिनों में ही हो गई है। इस कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक जितनी भी वर्षा हुई है उसका लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा केवल आठ दिनों में ही बरसा है।

By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Updated: Mon, 12 Aug 2024 07:13 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश।
संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। इस साल दिल्ली में मानसून की वर्षा सामान्य से कहीं अधिक चल रही है। हालांकि यह बात अलग है कि अभी तक जितनी भी वर्षा हुई है, उसका लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा केवल आठ दिनों में ही बरसा है।

इसके कारण एक तरफ दिल्ली वासियों को जलभराव एवं यातायात जाम जैसी परेशानी झेलनी पड़ी तो दूसरी तरफ उमस भरी गर्मी का भी सामना करना पड़ा।

मानसून में मौसम का रुख रहा अलग

दिल्ली में इस बार मानसून में मौसम का रुख शुरू से ही अलग देखने को मिल रहा है। यहां तक कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान भी सटीक साबित नहीं हो पा रहे हैं। मौसम विभाग के अभी तक के आंकड़ों पर निगाह डालें तो एक जून से 11 अगस्त के दौरान दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में 634.3 मिमी वर्षा हो चुकी है।

बारिश को लेकर आंकड़े

सामान्य तौर पर इस अवधि में 368.3 मिमी वर्षा होती है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि मानसून के चारों माह जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर यानी 122 दिन में औसत 640.3 मिमी वर्षा होती है। मतलब इस बार यह सारा कोटा करीब करीब डेढ़ माह से भी पहले ही पूरा हो गया है। जो आंशिक कमी बची है, वह सोमवार तक पूरी हो जाएगी।

बारिश का ज्यादातर हिस्सा आठ दिनों में बरसा

समस्या यह है कि इस वर्षा का ज्यादातर हिस्सा सिर्फ आठ दिनों में बरसा है। 28 जून को तो सिर्फ चौबीस घंटे के भीतर ही 228.1 मिमी पानी बरस गया था। जबकि, एक अगस्त को भी 107.6 मिमी वर्षा हुई थी। इन अज्ञइ दिनों के अलावा बाकी दिनों में या तो हल्की बूंदाबांदी हुई है या फिर तेज धूप खिली रही।

विशेषज्ञों का कहना है कि एक साथ बहुत अधिक वर्षा हो जाने से इस पानी का सदुपयोग नहीं हो पाता। अगर थोड़ा थोड़ा पानी बरसे तो ही उसका संचयन संभव है और तभी वह कृषि कार्यों के लिए भी उपयोगी हो सकता है।

इन आठ दिनों में बरसा लगभग 85 प्रतिशत पानी

11 अगस्त- 28.8 मिमी

7 अगस्त- 21.0 मिमी

1 अगस्त- 107.6 मिमी

26 जुलाई- 39.4 मिमी

24 जुलाई- 27.0 मिमी

23 जुलाई- 31.9 मिमी

10 जुलाई- 30.8 मिमी

28 जून- 228.1 मिमी

मानसून के दौरान वर्षा का माहवार ब्यौरा (मिमी में)

माह वर्षा हुई सामान्य वर्षा कितनी कम या ज्यादा
जून 243.4 74.1 228 प्रतिशत  अधिक
जुलाई  203.7 209.7 03 प्रतिशत कम
अगस्त (11 तारीख तक)  158.4  84.5 87 प्रतिशत अधिक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।