Delhi Pollution: दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दिल्ली नहीं, CM केजरीवाल बोले- अभी तय करना है लंबा सफर
Delhi Pollution दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में अब दिल्ली का नाम शामिल नहीं है। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुशी जाहिर करते हुए दिल्लीवासियों को बधाई दी और कहा कि हमें अभी एक लंबा रास्ता तय करना है।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 16 Feb 2023 10:39 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दुनिया के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में राष्ट्रीय राजधानी का नाम न होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों को बधाई दी है। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए हमें अभी लंबा सफर तय करना है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है। दिल्ली वालों की कोशिश धीरे-धीरे रंग ला रही है। बधाई हो दिल्ली! लेकिन हमें अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। हमारी गिनती दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों में होनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पल शहर में प्रदूषण को रोकने में दिल्ली के लोगों के योगदान के लिए सराहना करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास जारी रखने के लिए काम किया जा रहा है। दिल्ली को दुनिया के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट में लाना हमारा लक्ष्य है।
ये भी पढ़ें-Delhi Pollution: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का दावा, दिल्ली सरकार के प्रयास से राजधानी में कम हुआ प्रदूषण
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का भी बदला ट्रेंड, साल 2022 में सर्दी रही साफ और गर्मी प्रदूषित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।