Move to Jagran APP

Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1206 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

पिछले 24 घंटे में 1206 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल एक लाख 20 हजार 930 मरीज ठीक हो चुके हैं।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Fri, 31 Jul 2020 06:17 PM (IST)
Hero Image
Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1206 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में कोरोना की जांच की रफ्तार देख संक्रमण सुस्त पड़ने लगा है। जबकि ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1206 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल एक लाख 20 हजार 930 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब सिर्फ 10705 मरीज ही सक्रिय हैं जिनका इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1195 नए मामले सामने आए। इसके साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 35 हजार 598 हो गई है। जिनमें से 1,20,930 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक 3963 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

स्वास्थ विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में 5,629 RT-PCR टेस्ट हुए जबकि 13,462 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। दिल्ली में अब तक कुल 1,32,785 हो चुके हैं।

इससे पहले दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में 19,475 लोगों की जांच हुई। इनमें कोरोना के 1,093 नए मामले सामने आए थे। जबकि 1091 मरीज स्वस्थ हुए थे। कोरोना के सक्रिय मरीजों में 2950 विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 5,873 मरीजों का घर में ही इलाज हो रहा है। कुछ मरीज कोविड केयर सेंटर और हेल्थ सेंटर में भी भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दस क्षेत्रों से कंटेनमेंट जोन हटा लिया गया है। अब दिल्ली में कुल 694 कंटेनमेंट जोन बचे हैं।

बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं जबकि नए मामले पहले की तुलना में काफी कम सामने आ रहे हैं। दिल्ली के कई अस्पतालों में बेड खाली हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।